यूपी में अब 45+ को वैक्सीन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, योगी सरकार ने दिए आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand896669

यूपी में अब 45+ को वैक्सीन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, योगी सरकार ने दिए आदेश

सरकार ने अस्पतालों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को फिलहाल खत्म कर दिया है. अब इन लोंगो को कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

साभार-सोशल मीडिया

लखनऊ: यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है, आपने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है तो ये आपके लिए खबर है. अब वैक्सीन लगवाने के लिए आपको पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. ये व्यवस्था 10 मई से शुरू होगी. सरकार ने अस्पतालों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को फिलहाल खत्म कर दिया है. 

सोमवार से बंद हो जाएगी ऑन-द-स्पॉट की प्रक्रिया

सोमवार से 45 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही दी जाएगी. अपर मुख्य सचिव ने गुरुवार को इसके आदेश जारी किए थे. मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से राज्य के सभी जिले के डीएम को भेज गए सर्कुलर में कहा गया है कि- 10 मई से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा, वॉक-इन के जरिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था 10 मई से स्थगित कर दी गई है.

नाबालिग रहते हुए अपराध के खुलासे की मांग निजता और गरिमा का उल्लंघन-इलाहाबाद हाई कोर्ट

Online रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगेगी वैक्सीन

टीके की दूसरी डोज का काम पहले की तरह ही चलेगा. यानी उन्हें कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही लगाई जाएगी. इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

बता दें कि अभी तक 45 साल से ऊपर की उम्र के नागरिकों को टीकाकरण केंद्र पर जाकर सीधे पंजीकरण कराने और टीका लगवाने की सुविधा दी जा रही थी. गत एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण में रजिस्ट्रेशन के बाद टाइम स्लॉट दिया जा रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में पूर्व प्रधान समेत 10 आरोपी, मतगणना के दौरान यहां हुआ था बवाल

यूपी में तेजी से हो रहा है टीकाकरण अभियान
यूपी में टीकाकरण तेज रफ्तार से किया जा रहा है. अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों का टीका दिया गया है. वहीं यूपी में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है.

गुरुवार को आए इतने मामले

गुरुवार को यूपी में कोरोना के 26 हजार 780 नए मामले सामने आए, जबकि 28 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 353  लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को रिकॉर्ड 357 और मंगलवार को 352 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई.

जेल से दो महीने के लिए रिहा किए जाएंगे करीब 300 कैदी, जानिए क्यों?

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news