Diwali Bonus Latest News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एडवांस सैलरी के बाद बंपर बोनस का ऐलान किया है. दिवाली गिफ्ट के तौर पर इसका लाभ किसको किसको मिलेगा, पूरी खबर पढ़ें...
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों, टीचर्स से लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को ये तोहफा दिया है. यूपी के राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को इस बार की सैलरी के साथ उनके खाते में बोनस का भुगतान भी किया जाएगा. इस बार सरकार ने दिवाली से पहले सैलरी का भुगतान किए जाने का आदेश दे दिया है. 31 अक्टूबर तारीख को दिवाली होने की वजह से सैलरी खाते में 30 अक्टूबर को ही दे दी जाएगी.
योगी सरकार ने देर शाम कर्मचारियों को बोनस शासनादेश भी जारी कर दिया है. यूपी के राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षक संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायत कर्मचारी, राजकीय विभागों के कर्मचारी और दैनिक वेतनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा. यूपी के करीब 16 लाख कर्मचारियों के लिए यह दिवाली का तोहफा है. 30 दिन के बराबर तदर्थ बोनस देने का निर्देश जारी किया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी गई. पोस्ट में क्या लिखा है ये देखिए-
#UPCM @myogiadityanath ने प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष… pic.twitter.com/TYUVhZLmki
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 23, 2024
किसे और कितना मिलेगा बोनस?
दिवाली बोनस के तौर पर अपने करीब 8 लाख कर्मचारियों को यूपी सरकार 6900 रुपये देती है. हालांकि, पुरानी पेंशन योजना का लाभ पा रहे कर्मचारियों के को केवल 1800 रुपये ही दिए जाएंगे. वहीं, उनके GPF खाते में 5100 रुपये जमा किए जाएंगे. नयी पेंशन स्कीम वाले कर्मचारियों को खाते में पूरा पूरा 6900 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
और पढ़ें- नवंबर-दिसंबर में भी भरा सकेंगे फ्री गैस सिलेंडर, यूपी सरकार का दिवाली ऑफर दो महीने और चलेगा