UP Monsoon Session: एक हजार करोड़ से यूपी में उतरेगा बसों का बेड़ा, यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2359348

UP Monsoon Session: एक हजार करोड़ से यूपी में उतरेगा बसों का बेड़ा, यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश

UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में आज अनुपूरक बजट पेश कर दिया है. इस बजट को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया.  एक अगस्त को अनुपूरक बजट पास किया गया. बजट में परिवहन पर फोकस किया गया है.

UP Monsoon Session

UP Monsoon Session: योगी सरकार ने प्रदेश के विकास को और गति देने, युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए विधानसभा में मंगलवार को 12 हजार 209 करोड़ 93 लाख का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया.  यह बजट वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा के पटल पर रखा.  इस दौरान उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट में राजस्व लेखा व्यय 4 हजार 227.94 करोड़ और पूंजी लेखा का व्यय 7,981.99 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है. 

प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए दिये साढ़े सात हजार करोड़
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट में 7500.81 करोड़ औद्योगिक विकास, 2000 करोड़ ऊर्जा विभाग, एक हजार करोड़ परिवहन विभाग को नई बसें खरीदने के लिए बजट प्रस्तावित किया है.  इसके साथ ही नगर विकास विभाग की अमृत योजना की सहायता के लिए 600 करोड़, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 200 करोड़, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम के लिए 100 करोड़, माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब की स्थापना के लिए 28.40 करोड़, 1040 राजकीय इंटर कॉलेज में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 66.82 करोड़ की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की गयी है.  इसके अलावा संस्कृति विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए 74.90 करोड़, अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए 53.85 करोड़ रुपए दिये हैं। इनमें आवासीय एवं अनावासीय भवनों के अनुरक्षण के लिए 2.79 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.

रोजगार मिशन समिति के गठन और योजना संचालन को दिये 49.80 करोड़
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन समिति के गठन एवं योजना के संचालन के लिए 49.80 करोड़, विधानसभा सचिवालय के डाटा सेंटर के नवीनीकरण के लिए 3.25 करोड़, विधानसभा मंडप के डिजिटल कम्युनिकेशन सिस्टम और सहवर्ती उपकरणों के विस्तार के लिए 1.98 करोड़ और विधानसभा लाइब्रेरी परिसर में डिजिटल सीसीटीवी सर्विलांस व कैमरा प्रणाली की स्थापना, उपकरणों के विस्तार के लिए 2.45 करोड़ दिये हैं. वहीं अनुपूरक मांगों में 319.95 करोड़ रुपए नई मांगों और अन्य योजनाओं के लिए हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र  का आज दूसरा दिन है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश कर दिया है. बजट में परिवहन विकास पर फोकस किया गया है.  करीब 12 हजार 209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट है. योगी सरकार ने  ऊर्जा विभाग के लिए करोड़ रुपये दिए हैं. बजट में 1 करोड़ बसों की खरीद के लिए दिए गए हैं. इस बजट में ओपन जिम के लिए 100 करोड़, संस्कृति विभाग के लिए 74 करोड़ रुपये, और छात्रों के लिए 4 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं.

बजट- 12909 करोड़ 93 लाख रु
राजस्व लेखे व्यय - 4 हजार 227.94 करोड़ रु
पूंजी लेखे का व्यय - 7,981.99 करोड़ रु

प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66% 

औद्योगिक विकास - ₹7500.18 करोड़
ऊर्जा विभाग - ₹2000 करोड़
परिवहन विभाग - ₹1000 करोड़
नगर विकास विभाग(अमृत योजना सहायतार्थ)- ₹600 करोड़

उप्र कौशल विकास -₹200 करोड़
ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम हेतु - ₹100 करोड़
माध्यमिक शिक्षा विभाग(284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब हेतु) तथा 28.40 करोड़ रु 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे ICT लैब हेतु ₹66.82 करोड़

संस्कृति विभाग- ₹74.90 करोड़
अटल आवासीय विद्यालय स्थापना हेतु - 53.15 करोड़ व ₹2.79 करोड़
रोजगार मिशन  -₹49.80 करोड़
विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण हेतु -₹3.25 करोड़

29 जुलाई से शुरू हो गया. मॉनसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. एक अगस्त को इसे पारित किया जाएगा. बजट से पहले योगी कैबिनेट की बैठक है. उपचुनाव से पहले पेश हो रहे सप्लीमेंट्री बजट में योगी सरकार कुंभ 2025 के लिए पिटारा खोल सकती है. बजट 30 हजार करोड़ का हो सकता है.

महिला की सुरक्षा के लिए गंभीर

विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई. सभा की कार्यवाही के दौरान सीएम ने कहा कि हर जिले में महिला थाने खोले गए. महिला पिंक बूथ खोले गए. महिला थानों पर सरकार का फोकस है. आज मामले लटके नहीं रहते हैं. अपराध के केस निपटाने में यूपी नंबर वन है. 98 फीसदी मामलों का निस्तारण किया गया. सीएम योगी ने कहा कि हम महिला की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 

30 जुलाई को पेश होगा सप्लीमेंट्री बजट
सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है. सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा. 30 जुलाई को 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधाई कार्य होंगे. 
यूपी बजट परिवहन के विकास, ऊर्जा क्षेत्र के विकास पर केंद्रित होगा. 2025 में होने वाले कुंभ, बसों की खरीद के लिए धनराशि जारी होगी. अनुपूरक बजट में नए पुल के निर्माण के लिए  धनराशि जारी होगी. महाकुंभ के लिए  राशि जारी होगी.

सोमवार से शुरू हुआ विधानमंडल का मानसून सत्र
सोमवार से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हुआ. पहले दिन ही विधानसभा की कार्यवाही जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुई. प्रदेश में बाढ़ से तबाही, बिजली कटौती, पेपर लीक सूखा और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सपा ने जमकर हंगामा किया.  नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सूखा, बाढ़, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग रखी, तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नहीं माना. इस पर सपा सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी की.

ब्राह्मण का सम्‍मान केवल बसपा में, सपा-भाजपा में सिर्फ उत्‍पीड़न, माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर मायावती का हमला

Trending news