UP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand928536

UP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 20 जिलों में बारिश की संभावना है. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की मेहरबानी देखने को मिल रही है. राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुमान के मुताबिक, राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 20 जिलों में बारिश की संभावना है. शुक्रवार को भी लखनऊ, प्रयागराज में हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. 

ये हैं वो जिले, जहां बारिश के हैं आसार 
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, आगरा, मथुरा, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, संत कबीर नगर और फर्रूखाबाद में तेज बारिश के साथ करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के लिए भी लोगों को चेताया है. 

ये भी पढ़ें- एक्टर बालेंद्र की जबानी, शेरनी की कहानीः विद्या बालन का प्रैंक, तेंदुए का आतंक, पेड़ से टपका कैमरामैन

इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट 
मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया है. इनमें हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर और बस्ती शामिल हैं. अलर्ट के मुताबिक, इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- Career Tips: अब Nail Art का है जमाना, बनाइए करियर और घर बैठे कमाइए लाखों रुपये

क्या होता है ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट का मतलब 

ग्रीन अलर्ट: इस अलर्ट का मतलब होता है कि कोई खतरा नहीं है. बारिश की संभावना नहीं है.  

येलो अलर्ट: यह अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है वैसे-वैसे येलो अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में बदल देता है.

ऑरेंज अलर्ट: बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती है. इस अलर्ट का मकसद लोगों को सावधान करना होता है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए सतर्क करता है. 

रेड अलर्ट: इस अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम ज्यादा खराब है. भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे मौसम में लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए.

ये भी देखें- Funny Video: स्टेज पर 'चचा' ने लोटपोट डांस कर उड़ाया गर्दा, देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

WATCH LIVE TV

 

Trending news