प्रयागराज से गाजियाबाद तक पीपीएस अफसरों के तबादले, 2 तेजतर्रार अधिकारियों को मिली कुंभ मेला सुरक्षा की कमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2329657

प्रयागराज से गाजियाबाद तक पीपीएस अफसरों के तबादले, 2 तेजतर्रार अधिकारियों को मिली कुंभ मेला सुरक्षा की कमान

IPS Transfer in UP: नए तबादले के मुताबिक, पीपीएस अफसर प्रवीण सिंह चौहान को महाकुंभ मेले की सुरक्षा की कमान सौंपी गई है. प्रवीण सिंह चौहान को अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है. 

UP IPS Transfer List

IPS Transfer in UP: यूपी में एक बार फ‍िर पुलिसअफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. बुधवार को योगी सरकार ने 10 और पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा के लिए दो अफसरों की तैनाती की गई है. इससे पहले भी योगी सरकार ने आईएएस अफसरों के तबादले किए थे. तो आइये देखते हैं किसको कहां की जिम्‍मेदारी दी गई है. 

इन दो अफसरों के हाथों में कुंभ मेला की सुरक्षा कमान 
नए तबादले के मुताबिक, पीपीएस अफसर प्रवीण सिंह चौहान को महाकुंभ मेले की सुरक्षा की कमान सौंपी गई है. प्रवीण सिंह चौहान को अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है. वहीं, असीम चौधरी को भी अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला बनाया गया है. इसके अलावा अमित कुमार को मेरठ से उपसेना नायक चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया है. 

अवनीश कुमार को मेरठ भेजा गया 
वहीं, पीपीएस अफसर अवनीश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ बनाया गया है. प्रदीप कुमार वर्मा को एएसपी जालौन, वीरेंद्र कुमार प्रथम को उपसेना नायक 01 वाहिनी एसएसएफ लखनऊ, पीयूष कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद, देवेश कुमार शर्मा को एएसपी यूपीपीसीएल मुख्यालय लखनऊ, मनोज कुमार यादव को एएसपी ट्रैफिक  मथुरा और कृष्णकांत सरोज को एएसपी ग्रामीण बदायूं बनाया गया है. 

चार आईएएस अफसरों के भी किए थे तबादले 
बता दें कि पिछले हफ्ते ही योगी सरकार ने चार आईएएस अफसरों के तबादले किए थे. आईएएस अनुराग जैन सीडीओ अंबेडकरनगर को महराजगंज का नया सीडीओ बनाया गया था. आईएएस अनिल कुमार सिंह सीडीओ लखीमपुर खीरी को सीडीओ महराजगंज बनाकर भेज दिया गया था. आईएएस अनिल सिंह को अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता बनाया गया था. अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अंबेडकर नगर बनाया गया था. 

यह भी पढ़ें : Lucknow: रहीम नगर में मकानों पर लगे लाल क्रॉस, अकबर नगर के बाद यहां भी LDA को झेलना पड़ा विरोध
 

 

Trending news