UP MLC By-Election Highlights 2023 : विधान परिषद की दो खाली सीटों के लिए आज यानी सोमवार के दिन उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए विधान भवन के तिलक हॉल में वोटिंग कराई जानी है. दोनों सीटों के लिए विधान सभा के निर्वाचित हुए सभी 403 सदस्य अलग-अलग मतदान करेंगे.
Trending Photos
UP MLC Election Results 2023 : लखनऊ : विधान परिषद की दो खाली सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. विधान भवन के तिलक हॉल में सुबह नौ बजे से लेकर शाम के चार बजे तक मतदान होना है. विधान सभा के निर्वाचित सभी 403 सदस्य अलग अलग मतदान कर रहे हैं. इन दोनों उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान की मतगणना शाम के 5 बजे से की जाएगी और सोमवार शाम को ही रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे.
सीएम योगी ने किया मतदान
बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला
यूपी विधान परिषद की दो सीटों पर मतदान शुरू@myogiadityanath #MLCElection #ZeeUPUK@shukladeepali15 @vishals12517801 pic.twitter.com/hlPdjHBd7e— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 29, 2023
भाजपा का व्हिप
यूपी में इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने विधायकों के लिए पहले ही व्हिप जारी कर दिया था. पार्टी विधायकों के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने संदेश जारी किया था कि एक भी वोट बर्बाद न हो. मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग की संभावना को देखते हुए भाजपा ने मंत्रियों और सचेतक मंडल के नेतृत्व में समूह गठित किया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
फिलहाल, मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विधान मंडल के वर्तमान, पूर्व सदस्यों की एंट्री हो पाएगी. वर्तमान, पूर्व सांसद, पत्र प्रतिनिधियों की भी एंट्री रहेगी. बाकी लोगों की एंट्री को आज के लिए बैन किया गया है. गेट नं 7,8 निर्वाचन कार्य के लिए आरक्षित किया गया तो वहीं वित्त विभाग और राजस्व के जाने के रास्तों को बंद किया गया है.
संबंधित जानकारियां-
उम्मीदवारों के बारे में
इन दोनों सीटों पर बीजेपी की ओर से पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से मऊ निवासी पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर को उम्मीदवार बनाया गया है जिसके जरिए उसने पूर्वांचल की अति पिछड़े वर्ग में शामिल राजभर जाति के वोट बैंक को संभालने की कोशिश की है. दूसरी ओर कौशांबी के रहने वाले रामकरण निर्मल अति पिछड़ी जाति से हैं.
यूपी में MLC की 2 सीटों पर वोटिंग जारी
अखिलेश यादव भी वोट डालने पहुंचे
अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला @samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/IhhNRjP9DS— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 29, 2023
रणनीति पर गौर करें तो-
बीजेपी-255 विधायक हैं.
सपा-109 विधायक हैं.
कांग्रेस-2 विधायक हैं.
बसपा-1 विधायक हैं.
अपना दल (सोनेलाल)-13 विधायक हैं.
निषाद पार्टी-6 विधायक हैं.
रालोद-9 विधायक हैं.
सुभासपा-6 विधायक हैं.
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक-2 विधायक हैं.
ध्यान देना होगा कि 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या देखकर साफ समझा जा सकता है की उसके प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है.
WATCH: नहीं देखा होगा ऐसा चमत्कार ! कार के पहिये के नीचे आने के बाद भी बच्ची उठकर घर की तरफ दौड़ी