आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी ने तोड़ा रिकॅार्ड, अब आर्थिक तंगी में भी होगा गरीब का इलाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2139490

आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी ने तोड़ा रिकॅार्ड, अब आर्थिक तंगी में भी होगा गरीब का इलाज

UP News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य योजना में यूपी नंबर-1 बन चुका है. सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य बना है. अब कोई गरीब धनाभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा.

CM Yogi Adityanath

Ayushman cards news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में अब स्वास्थ्य योजना का असर दिखेगा. शुक्रवार को प्रदेश ने स्वास्थ्य  को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश है. जिसने अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकॅार्ड बरकरार रखा है. 

सीएम योगी का प्रयास है कि प्रदेश में कोई भी आर्थिक तंगी से अस्वस्थ न रहे. इस कार्ड के माध्यम से गरीब और वंचित अपना इलाज प्राइवेट अस्पताल में कर सकते है. यूपी में अब तक 50017920 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. साथ इस कार्ड से इतने 74382304 लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. प्रदेश में आयुष्मान कार्ड के तहत कुल 3716 अस्पताल इंपैनल्ड हैं.

अयोध्या में लाख से ज्यादा बनें कार्ड
अयोध्या प्रभु राम की नगरी में इस योजना का लाभ मिल रहा है. अब तक राम नगरी मे 8 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटे जा चुके हैं. इस योजना का लाभ 16 सरकारी और 19 प्राइवेट अस्पताल दे रहे हैं. दरअसल इस योजना को घर घर पहुंचाने के लिए पंचायत कोटेदार लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं. साथ ही पीएमजेवाई मोबाइल एप से कार्ड बनाये जा रहे हैं.  इसके अलावा ग्राम पंचायत भवन पर भी  आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं.

इस योजनाओं  में यूपी सबसे आगे

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य से जुड़ी पांच योजनाओं में सबसे आगे है. 5 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड यूपी में बन चुके हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लाखों महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हो चुकी है.  प्रदेश में 1267 जनौषधि केंद्र चल रहे हैं. साथ ही 21882 हेल्थ और वेलनेस सेंटर भी चल रहे हैं. इसके अलावा 54 लाख प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ महिलाओं को मिल चुका है.

सीएम योगी ने सफल योजना पर दी बधाई
सीएम योगी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर  प्रदेश वासियों को बधाई पोस्ट किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में  5 करोड़ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड देने वालादेश का पहला राज्य बन गया है. उत्तर प्रदेश में धनाभाव के कारण कोई गरीब इलाज से वंचित न रहे. डबल इंजन सरकार की यही पहल है.

Trending news