UP के 20 बड़े शहरों तक पहुंची वंदे भारत, आगरा-वाराणसी से गोरखपुर तक सेमी हाईस्पीड ट्रेन का सबसे बड़ा नेटवर्क तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2428106

UP के 20 बड़े शहरों तक पहुंची वंदे भारत, आगरा-वाराणसी से गोरखपुर तक सेमी हाईस्पीड ट्रेन का सबसे बड़ा नेटवर्क तैयार

Vande Bharat Train From UP: वाराणसी से देवघर के लिए एक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. 15 सितंबर को पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे. जल्द यूपी सबसे ज्यादा वंदे भारत वाला राज्य बनने जा रहा है. देखें अभी किस रूट पर वंदे भारत चल रही हैं. 

Vande Bharat Train

UP Vande Bharat Train: देश के कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें ज्यादा सुविधाओं के साथ कम समय में यात्रा का विकल्प मिलता है. उत्तर प्रदेश में अभी 8 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. 15 सितंबर को प्रदेश को एक और वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है जबकि दो ट्रेनों को जल्द हरी झंडी दिखाई जानी है, ऐसा होते ही यूपी सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों वाला राज्य बन जाएगा. आगरा, इटावा, गोरखपुर, टुंडला, मुरादाबाद, अलीगढ़, वाराणसी, कानपुर से लेकर यूपी के करीब 20 बड़े शहर वंदे भारत से जुड़ जाएंगे. 

 

यूपी होगा सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन वाला राज्य
अभी देश में सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से चलाई जा रही हैं. जबकि तमिलनाडु और कर्नाटक भी दो ऐसे राज्य हैं, जहां से 8 वंदे भारत ट्रेन चलती हैं.  लेकिन आने वाले कुछ समय में दिल्ली को पछाड़कर उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन वाला राज्य बन जाएगा. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से झारखंड के देवघर के लिए नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. जबकि लखनऊ से भोपाल और आगरा से वाराणसी के बीच दो वंदे भारत चलाने की तैयारी चल रही है. 

वाराणसी से देवघर के बीच चलेगी वंदे भारत ( ट्रेन नंबर 22500/22499)
15 सितंबर को पीएम मोदी इस वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. वाराणसी कैंट से यह शाम 6.20 पर रवाना होगी और रात 1.30 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं देवघर से वापस दोपहर 3.15 बजे छूटेगी और रात 10.20 पर वाराणसी पहुंचेगी. 

यूपी के किन रूट पर चलती हैं वंदे भारत

वाराणसी से नई दिल्ली (ट्रेन नंबर - 22435/22436)
पहली वंदे भारत ट्रेन 18 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई थी, जो वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलती है. यह ट्रेन वाराणसी से 3 बजे छूटती है और रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. चेयरकार का किराया 1750 रुपये और एग्जीक्यूटिव कार का 3305 रुपये है. 

प्रयागराज से गोरखपुर (ट्रेन नंबर - 22549/22550)
गोरखपुर से प्रयागराज के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चल रही है. जिसमें 530 सीटें हैं और यह करीब 5 सौ किलोमीटर की दूरी तय करती है. 
वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 6.05 पर प्रस्थान करती है और दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर प्रयागराज पहुंचती है. किराए की बात करें तो चेयरकार का किराया 1390 रुपये और एग्जीक्यूटिव कार का किराया 2500 रुपये है.

अयोध्या कैंट-आनंदबिहार (दिल्ली) -(ट्रेन नंबर - 22425/22426) 
रामनगरी अयोध्या से आनंद बिहार के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जो करीब 629 KM का सफर करती है. इस ट्रेन में 1128 सीटें है. यह ट्रेन अयोध्या से दोपहर 3.20 पर छूटती है और 23.40 पर आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचती है. इसमें चेयरकार का किराया 1625 रुपये और एग्जीक्यूटिव कार का किराया 2915 रुपये है.

वाराणसी से रांची  (ट्रेन नंबर - 22887/20888) 
वाराणसी से रांची के बीच भी वंदेभारत ट्रेन चल रही है. 530 सीटों वाली यह ट्रेन 571 किलोमीटर की दूरी के सफर को करीब 7.50 घंटे में पूरा करती है. चेयरकार का किराया 1390 रुपये और एग्जीक्यूटिव कार का किराया 2600 रुपये है.

लखनऊ से पटना
लखनऊ से पटना (बिहार) जाने वाली वंदे भारत की चेयरकार का किराया 1540 रुपये और एग्जीक्यूटिव कार का किराया 2765 रुपये है.
करीब 511 किलोमीटर की दूरी को यह वंदे भारत 8 घंटे 25 मिनट में पूरा कर लेती है. 

लखनऊ से देहरादून वंदे भारत
ट्रेन नंबर- (22545/22546)
कितनी दूरी- 545 किलोमीटर
कितना टाइम - 8 घंटे 20 मिनट
सीटें - 1128
किराया - चेयरकार - 1540, एग्जीक्यूटिव कार - 2764

मेरठ से लखनऊ
ट्रेन नंबर- (22490/22489)
कितनी दूरी- 459 किलोमीटर
कितना टाइम - 7 घंटे 10 मिनट
सीटें - 1128
किराया - चेयरकार - 1300, एग्जीक्यूटिव कार - 2365

आगरा-उदयपुर
ट्रेन नंबर- (20982/20981)
कितनी दूरी- 610 किलोमीटर
कितना टाइम - 8 घंटे 45 मिनट
सीटें - 858
किराया - चेयरकार - 1615, एग्जीक्यूटिव कार - 2945

ये वंदे भारत ट्रेनें प्रस्तावित 
लखनऊ से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को अक्टूबर में शुरू हो सकती है. अभी इसका टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है. वहीं, आगरा से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इसका भी विस्तृत शेड्यूल आना बाकी है.

यह भी पढ़ें - यूपी की लाइफलाइन बनेगा ये एक्सप्रेसवे, पूरब से पश्चिम तक चमक जाएंगे 12 जिले

 

यह भी पढ़ें -  मेरठ मेट्रो शताब्दी-वंदे भारत को करेगी फेल, 135 किमी की स्पीड, शानदार सीटें और मॉडर्न कोच

 

Trending news