Lucknow news: 194 अपराधी एनकाउंटर में ढेर, न्यू ईयर के पहले यूपी पुलिस ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2037816

Lucknow news: 194 अपराधी एनकाउंटर में ढेर, न्यू ईयर के पहले यूपी पुलिस ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

Lucknow news: नया साल के शुरू होने से पहले यूपी पुलिस ने अपना बर्ष 2023 की उपलब्धियों का कलैंडर जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कैलेंडर जारी करते हुए अपने बीते साल 2023 का लेखाजोखा प्रसारित किया है.

Lucknow news: 194 अपराधी एनकाउंटर में ढेर, न्यू ईयर के पहले यूपी पुलिस ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

Lucknow news: नया साल के शुरू होने से पहले यूपी पुलिस ने अपना बर्ष 2023 की उपलब्धियों का कलैंडर जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कैलेंडर जारी करते हुए अपने बीते साल 2023 का लेखाजोखा पेश किया है. इस कैलेंडर में पुलिस विभाग ने हर उस उपलब्धी को अंकित किया है. जो साल  2023 में यूपी पुलिस ने अर्जित की है.  बताते चलें कि पुलिस ने कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि हमने इस साल जनवरी-फरवरी माह में माघ मेला का सफलतापूर्वक आयोजन किया. इसके साथ - साथ आजादी का अमृत महोत्सव, जी-20 सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023, T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और क्रिकेट विश्व कप 2023 का भी सफल आयोजन कराया है. 

fallback

कैलेंडर में यूपी पुलिस ने लिखा कि ड्रग्स की तस्करी की रोकथाम के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन कर 6 नारकोटिक्स थाने और आठ ऑपरेशनल यूनिट की भी स्थापना की गई.  कानूनी एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया गया. वहीं  धर्म स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने के अभियान के तहत 98,629 लाउडस्पीकर हटाए गए और 1,04,029 लाउडस्पीकर की आवाज मानकों के अनुसार कम कराई गई.

कैलेंडर में जिक्र है किया गया है कि 6 साल के दौरान 194 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए. 5,942 घायल हुए. एनकाउंटर के दौरान 16 पुलिस के जवान शहीद हुए जबकि 1505 पुलिसकर्मी घायल हुए है.  इस दौरान 904 अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी की गई है.  प्रदेश के 68 माफिया और उनके गैंग के सदस्य व सहयोगियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. गैंगस्टर एक्ट में माफियाओं की 124 अरब 4 करोड़ 18 लाख 52 हजार 161 रुपए की चल अचल संपत्तियां जब्त की गईं.  चिन्हित माफिया के गैंग के 1199 सदस्यों सहयोगियों के खिलाफ 713 मुकदमे दर्ज कर 583 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.  

fallback

माफिया और उनके गैंग के सदस्यों सहयोगियों के 348 शस्त्र लाइसेंस के खिलाफ कार्रवाई की गई. 50 मुकदमों में 23 माफिया और 42 सह अपराधी को आजीवन कारावास आर्थिक दंड और दो को फांसी की सजा कराई गई. माफिया के कब्जे से 3758 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति का जब्तीकरण, ध्वस्तकरण या अवैध कब्जा हटवाया गया है.  बीते 6 साल में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड गठित कर 53,51,087 स्थान पर चेकिंग कराई गई. कुल 1,44,16,600 व्यक्तियों को चेक किया गया. 13,244 मुकदमे दर्ज किए गए. 18,926 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. 60,15,247 को चेतावनी दी गई.

fallback

यह भी पढे़- अयोध्या राम मंदिर के नाम पर QR कोड से चंदा का बड़ा फर्जीवाड़ा, VHP ने किया भंडाफोड़ तो हरकत में पुलिस 

Trending news