UP Officers Suspended: अपने पदीय दायित्वों ठीक से निभाए, नहीं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Trending Photos
UP Officers Suspended: उत्तर प्रदेश (UP) में सत्ता का गलत इस्तेमाल करने व काम के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जा रहा है. इस तरह के आरोपों के तहत कई अधिकारियों की बर्खास्तगी की गई है. सरकार ने चकबंदी अधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह की वार्षिक वेतन वृद्धि पर सरकार के द्वारा रोक लगा दी गई है, शिव शंकर प्रसाद बलिया में तैनात है. सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार नीरज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त की गई है. मनोज कुमार मेरठ में तैनात थें. उनके खिलाफ राज्य पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश भी दिया गया है.
चकबंदी अधिकारी को किया निलंबित
लापरवाही बरतने वाले कई और अधिकारियों की बर्खास्तगी की गई है. सूत्रों के मुताबिक इन अफसरों के द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया, यही कारण है कि योगी सरकार ने ऐसे अफसरों को सस्पेंड करने का निर्णय लिया. चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमरोहा के सहायक चकबंदी अधिकारी नितिन चौहान के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई. इटावा जिले के बनी गांव में चल रहे में काम में कथित तौर पर अनियमितता बरतने के लिए चकबंदी अधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता, सहायक चकबंदी अधिकारी संतोष कुमार यादव व अखिलेश कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई.
अफसरों पर कड़ी कार्रवाई
चकबंदी अधिकारी लेखपाल ओम नारायण को सस्पेंड किया गया है. नवीन कुमार के मुताबिक राज्य के सभी चकबंदी प्राधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने पदीय दायित्वों ठीक से निभाए, नहीं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Watch: क्यों की गई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट