महराजगंज: रोचक हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, निर्दलीय बनेंगे 'किंगमेकर'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand895697

महराजगंज: रोचक हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, निर्दलीय बनेंगे 'किंगमेकर'

जिला पंचायत की  47 सीटों में से 25 निर्दल प्रत्याशियों ने जिला पंचायत सीट पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं समाजवादी पार्टी को जहां 9 सीट, भाजपा को 7 सीट, बसपा को 3 सीट और कांग्रेस समर्थित 3 सीटों पर पर जीत मिली है.

महराजगंज: रोचक हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, निर्दलीय बनेंगे 'किंगमेकर'

अमित त्रिपाठी/महराजगंज: महराजगंज में जिला पंचायत की सभी 47 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. यहां कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल व भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मधु पांडे को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. वहीं  सांसद पंकज चौधरी के भरोसेमंद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मा देवी के पति नंदलाल भी चुनाव हार गए.

निर्दलीयों के हाथ लगीं सबसे ज्यादा सीटें
जिला पंचायत की  47 सीटों में से 25 निर्दल प्रत्याशियों ने जिला पंचायत सीट पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं समाजवादी पार्टी को जहां 9 सीट, भाजपा को 7 सीट, बसपा को 3 सीट और कांग्रेस समर्थित 3 सीटों पर पर जीत मिली हैं. जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव काफी रोचक हो गया है. सारा दारोमदार अब 25 निर्दल प्रत्याशियों के ऊपर ही है. क्योंकि जो भी पार्टी इन निर्दल प्रत्याशियों को अपने पास कर लिए उस पार्टी का अध्यक्ष बनना तय है. 

उत्तर प्रदेश में फिर एक्सटेंड हुआ लॉकडाउन, अब सोमवार सुबह तक लागू रहेंगी पाबंदियां

गोरखपुर जिले से कटकर 2 अक्टूबर 1989 को अलग होकर महराजगंज जिला बना था. जिसके बाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हमेशा सांसद पंकज चौधरी के परिवार के पास ही रही या उनके करीबी लोग ही निर्वाचित होते आए हैं. प्रदेश में सपा की सरकार रही हो या बसपा की हमेशा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी सांसद पंकज चौधरी के पास ही बनी रहती थी. लेकिन इस बार सिर्फ भाजपा के 7 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित किए हैं तो कहीं ना कहीं इस बार अध्यक्ष का चुनाव काफी रोचक बना दिया है. अब जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद जिले में अध्यक्ष पद के लिए समीकरण तैयार होने शुरू हो गए हैं. 

निर्दलीय तय करेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष का फैसला
जिला पंचायत सदस्य का परिणाम आया है. उसमें किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. इसमें निर्दलियों सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है. जिससे अब इस जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव काफी रोचक हो गया है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news