पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे की तलाश जारी है.
Trending Photos
हल्द्वानी: शांत वादियों के लिए पहचाने जाने वाले कुमाऊं के हल्द्वानी (Haldwani) शहर में युवक की दिनदहाड़े हत्या से दहशत फैली हुई है. दो आरोपियों ने बीच बाजार युवक पर ताबड़फोड़ फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे की तलाश जारी है.
घटना शहर के सिंधी चौराहे की है. जहां दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या से बाजार में सनसनी फैल गई. मृतक का नाम भुप्पी पांडेय है. जो हल्द्वानी के काठगोदाम इलाके का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक भुप्पी पांडेय और उसका दोस्त आज दोपहर के वक्त हल्द्वानी के सबसे व्यस्त रहने वाले चौराहे से गुजर रहे थे कि तभी दो लोग आए और उन्होंने अपनी पिस्टल से 6 गोलियां भुप्पी के सर में उतार दी.
भुप्पी को आनन फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उधर, घटना से गुस्साए परिजनों ने हल्द्वानी बरेली रॉड पर जाम लगा दिया. इस दौरान पुलिस ने परिजनों को समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन, वे नहीं माने, परिजनों ने आरोप लगाया कि भुप्पी ने पहले ही पुलिस को दोनों भाइयों से जान का खतरा बताया था. बावजूद इसके पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की. जिसका खामियाजा आज उसे अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. परिजनों के मुताबिक दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.
उधर, मौके पर पहुंचे एसएसपी नैनीताल ने घटनाक्रम की जानकारी ली और बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी और पैसे का लेनदेन हत्याकांड की वजह है.