UP Nagar Nikay Chunav 2023: मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का एक विवादित बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भारत के मुसलमान पूरी तरह हिंदू हैं.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल आज संभल जिले के चंदौसी (Sambhal Nagar Nikay Chunav 2023) पहुंचे थे. यहां वह निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने और पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देश के मुस्लिमों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका दावा है कि भारत के मुस्लिम पूरी तरह हिंदू हैं, सिर्फ पूजा पद्धति बदल गई है. अगर मुसलमान घर वापसी करना चाहें तो हम उनके स्वागत के लिए तैयार हैं. बीजेपी सांसद इस दौरान विपक्ष पर भी हमलावर दिखे. साथ ही आगामी निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा किया है.
पूजा पद्धति बदल जाने से हिंदू-मुस्लिम नहीं बन जाएंगे: सांसद राजेंद्र अग्रवाल
मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जी मीडिया से खास बातचीत करते हुए भारतीय मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्य यह है कि भारतीय मुस्लिम पूरी तरह हिंदू हैं क्योंकि यहां के मुसलमान अरब या अन्य देशों से नहीं आए हैं. किन्हीं कारणों से पूजा पद्धति बदल गई है, लेकिन इससे वे मुसलमान नहीं हुए. वो हिंदू ही रहेंगे. उन्होंने आगे यह भी कहा कि भारतीय मुस्लिम अगर हिंदू धर्म में वापसी करना चाहें तो हम उनके पूर्ण स्वागत के लिए तैयार हैं.
विपक्ष पर साधा निशाना
इस दौरान मेरठ सांसद ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. पूर्व सरकारों में उत्तर प्रदेश में अपराधी, माफिया और गुंडों का बोलबाला था. आम जनमानस महफूज नहीं था. विकास पूरी तरह चौपट था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अपराधी, माफिया और गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है. आज योगी सरकार में आम जनता पूरी तरह सुरक्षित है. शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो रहा है, जिससे विपक्ष बौखला रहा है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए विपक्ष के नेता प्रदेश सरकार पर निरर्थक आरोप लगा रहे हैं.
अब कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं: मेरठ सांसद
यूपी में निकाय चुनाव टिकट वितरण को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी को लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनावों में शुरुआती दौर में थोड़ी बहुत नाराजगी होती है, लेकिन अब कार्यकर्ताओं में किसी भी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि आगामी निकाय चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र की सभी सीटों पर बीजेपी की प्रचंड जीत होगी.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के बागी उम्मीदवारों के मानमनौव्वल के बाद अब कार्रवाई की तैयारी
यह भी देखें- WATCH: मैंने बहुत कोशिश की...अपने आखिरी वीडियो में बोली फैशन डिजाइनर, और अगले दिन बेडरूम में मिला शव