आप अपने शहर के प्रधान डाकघर सहित चयनित डाकघरों से गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं और वह भी 250 मिलीलीटर महज 30 रूपये में.
Trending Photos
मेरठ: कोरोना महामारी के इस दौर में अगर आप सावन के पवित्र महीने में गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक करने को इच्छुक हैं तो डाक विभाग आपकी यह इच्छा आसानी से पूरी कर देगा. सावन के महीने में शिवरात्रि पर श्रृद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाक विभाग ने शहर के प्रमुख शिवालयों पर बिक्री काउंटर लगाने की व्यवस्था की है. इन काउंटर पर गंगाजल की बिक्री की जा रही है.
आप अपने शहर के प्रधान डाकघर सहित चयनित डाकघरों से गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं और वह भी 250 मिलीलीटर महज 30 रूपये में.
250mm की गंगाजल की बोतल की कीमत 30 रुपये
कावड़ यात्रा स्थगित होने के बाद डाक विभाग ने गंगोत्री काजल शिव भक्तों को देने का निर्णय किया है. उन्होंने 250 ml की बोतल में गंगोत्री से जल भर वाटर सील पैक, जिसका मूल्य 30 रुपये रखा गया है वह मेरठ के बाबा औघड़नाथ मंदिर और बात पर स्थित पुरा महादेव मंदिर में स्टॉल लगाकर शिव भक्तों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. आज सुबह 7:00 बजे से यह स्टॉल मंदिरों के बाहर लग जाएंगे जिससे जल खरीद कर शिव भक्त जल चढ़ाने से वंचित ना रहे और अपनी मनोकामना महादेव से मांग सकें.
18 लोकेशन पर गंगाजल डाकघरों पर उपलब्ध
डाक विभाग के एसएसपी ने विजेंद्र सिंह ने बताया कि डाक विभाग हमेशा की तरह इस बार भी गंगाजल की बिक्री डाकघर स्थित विभिन्न काउंटरों से कर रहा है. लगभग 18 लोकेशन पर गंगाजल डाकघरों पर उपलब्ध है. वहीं शिवरात्रि के दौरान हमने तीन स्पेशल स्टॉल लगाए हैं जहां पर शिव भक्तों की अधिक संख्या रहती है.
औघड़नाथ मंदिर बागपत सीट पुरा महादेव मंदिर पर स्टाल लगेंगे
मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर बागपत सीट पुरा महादेव मंदिर पर हमारे यह स्टाल लगेंगे. गंगाजल की यह बोतल जो शिव भक्तों को मिलेगी वह ढाई सौ एमएम की है जिसका मूल्य 30 रुपये है. ये बोतल जो बिक्री के लिए उपलब्ध है. वही. मेरठ सिटी प्रधान डाकघर की तरफ से बेगम बाग स्थित शिव मंदिर में भी यह स्टॉल लगाया जाएगा. यहां पर काफी शिव भक्त जल अभिषेक करते हैं. हमारी तरफ से वहां भी एक स्टॉल लगाया जाएगा.
डाक विभाग हमेशा शिवरात्रि पर कराता है गंगा जल उपलब्ध
बता दें कि गंगा जल की उपलब्धता हमेशा से डाक विभाग शिवरात्रि पर्व पर करता आया है शिव भक्तों के लिए स्पेशली हमने मंदिरों के बाहर 3 स्टाल लगाए हैं ताकि वह जलाभिषेक करने से वंचित न रह सकें और डाक विभाग उनकी भक्ति के आधार पर उन्हें यह जल उपलब्ध कराता है.
Video: दूल्हा स्टेज पर दे रहा सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद, पैर छूते समय दोस्तों ने किया ये मजाक
नोएडा अथारिटी की आंख, नाक, कान और चेहरे से टपकता है भ्रष्टाचार-सुप्रीम कोर्ट
WATCH LIVE TV