Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा शहर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब हो रही है. आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है.
Trending Photos
पारस गोयल/मेरठ: चोरी-डकैती की घटनाओं की खबरें आप रोजाना ही सुनते होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके चर्चे शहर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी हो रहे हैं.
लोहिया नगर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के ताज गार्डन फ़तेहुल्लापुर का है. जहां के रहने वाले महफूज मंगलवार को अपनी ससुराल गए थे. बुधवार को उनके बंद पड़े मकान में तीन चोर घुस आए और घर का सामान चोरी करके ले जाने लगे. बताया जा रहा है कि चोर मकान की दीवार कूद कर अंदर घर में घुसे थे.
भीड़ ने चोर को पुलिस के किया हवाले
इसी बीच वहां खटपट की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और उन्होंने शोर मचा दिया और भीड़ ने एक चोर को पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी वहां से फरार हो गए. भीड़ ने चोर की पिटाई कर दी और उसको पुलिस को सौंप दिया.पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम इमरान बताया और साथ ही अपने दोस्त साथियों के नाम भी बताए.
'चप्पल लेने गए चोर को लोगों ने धर दबोचा'
पुलिस ने इमरान की निशानदेही पर मकान से चोरी गया सामान बरामद कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले में कुछ खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि चोर चोरी करके वहां से चले गए थे, लेकिन एक चोर की चप्पल वहां रह गई थी. जिसको लेने के लिए कर वापस वहां पहुंचा और उसको भीड़ ने पकड़ लिया. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस में कितनी सच्चाई है.
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मौके पर एक चोर चोरी करता हुआ पकड़ा गया है. जिसके बाद उसको पकड़ कर लाया गया. पूछताछ की गई तो उसने अपने दो साथियों के नाम और बताए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
WATCH: सनातन धर्म विवाद पर बोले सीएम योगी, रावण और कंस का उदाहरण देकर सनातन पर उंगली उठाने वालों को दी चेतावनी