उत्तर प्रदेश में कल-परसों सावधान! मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand713699

उत्तर प्रदेश में कल-परसों सावधान! मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 और 20 जुलाई को यूपी के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जुलाई को यूपी के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

विभाग ने 19 जुलाई को मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही एटा, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
 
वहीं, 19 और 20 जुलाई को महोबा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, गोंडा, सीतापुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश को लेकर अलर्ट है.

Trending news