NRC पर मंत्री मोहसिन रजा का बयान- 'दस्तावेज न हों तो दे दीजिए शरीयत की तरह गवाही'
Advertisement

NRC पर मंत्री मोहसिन रजा का बयान- 'दस्तावेज न हों तो दे दीजिए शरीयत की तरह गवाही'

मोहसिन रजा ने कहा कि किसी को देश से निकाला नहीं जा रहा है, विपक्षी दल गुमराह कर हमारी मां-बहनों और बच्चियों को सड़क पर बैठा रहे हैं.

मंत्री मोहसिन रजा ने कहा 'गुमराह होने की जरूरत नहीं है'.

सतीश बर्नवाल/अमेठी: योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री और अमेठी प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने सीएए और एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 'अगर किसी के पास कोई दस्तावेज नहीं है तो दो गवाह दे दीजिए. बहुत से लोग गुमराह करेंगे कि देश में रहने के लिए अब हमें गवाही देनी पड़ेगी. तो बता दें कि शरीयत भी दो गवाही मांगती है और देश का कानून भी दो गवाह मांगता है.'

मोहसिन रजा ने कहा 'गुमराह होने की जरूरत नहीं है, सिर्फ समझने और धैर्य रखने की जरूरत है. किसी को देश से निकाला नहीं जा रहा है, विपक्षी दल गुमराह कर हमारी मां-बहनों और बच्चियों को सड़क पर बैठा रहे हैं.'

मोहसिन रजा ने कहा 'PM मोदी सबको सम्मान देने की बात करते हैं. उन्होंने मुस्लिम समाज को एक हाथ में कुरआन और एक हाथ में लैपटॉप देकर मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. आजतक कांग्रेस, सपा-बसपा किसी ने किया हो तो बताएं.' 

उन्होंने कहा कि किसी के अधिकार को कभी नहीं दबाया गया. कानून के विरोध में सड़कों पर बैठे लोगों को लेकर मोहसिन रजा ने कहा 'ये जो लोग गुमराह करके बैठाए गए हैं, उनसे हमारी मां-बहन और भाई सवाल करें.' उन्होंने शाहीनबाग और लखनऊ का हवाला देते हुए कहा कि गुमराह होकर हमारी माताएं-बहनें एक गलत आंदोलन में बैठ गई हैं. उनका नुकसान होगा, क्योंकि कानून के खिलाफ काम होगा तो पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा 'ये हताश, निराश राजनीतिक दलों की साजिश है कि इस समाज को सड़क पर बैठा दो, या फिर डराओ कि भाजपा आपको देश से निकालने के लिए कानून ला रही है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है.'

Trending news