सरकार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. बता दें, अभी तक इम्प्लॉई को 17% DA मिलता था, जो अब बढ़ कर 21% हो सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी करने वालों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक फरवरी 2021 में ही सरकारी नौकरी करने वालों का महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. 7th पे कमीशन की सिफारिश के अंतर्गत कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, All India Consumer Price Index की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि DA में 4% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या है मोदी सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana, कैसे उठा सकते हैं लाभ?
ये भी पढ़ें: Interesting Fact: कितना भी जरूरी हो, रात में पोस्टमॉर्टम नहीं करते डॉक्टर्स, जानें क्या है वजह
बढ़कर 21% हो सकता है DA
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी सरकार सराकारी कर्मचारियों की सैलरी में काफी बढ़ोतरी करने के मूड में नजर आ रही है. सरकार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. बता दें, अभी तक इम्प्लॉई को 17% DA मिलता था, जो अब बढ़ कर 21% हो सकता है. इसके अलावा, 50 लाख सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स के लिए सरकार महंगाई राहत भी ला सकती है.
ये भी पढ़ें: न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI, जानिए इसका प्रोसेस
ये भी पढ़ें: Unique UP: उत्तर प्रदेश में है एक शापित नदी, पानी पीना तो दूर, छूने से भी डरते हैं लोग
अप्रेल में लगी थी रोक
गौरतलब है कि अप्रेल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से महंगाई भत्ता रोक दिया गया था. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कोविड के मद्देनजर सभी कर्मचारियों का भत्ता जुलाई 2021 तक के लिए फ्रीज कर दिया था, लेकिन अब यह वापस से शुरू हो रहा है. यह बढ़ोतरी जनवरी से जून 2021 में लागू की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: UP Police ने DDLJ के इस सीन को फिर किया फेमस, इस बार दिखाई राज और सिमरन की गलती
सरकार की हो सकती है 37,530 करोड़ की बचत
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आखिरी बार DA बढ़ोतरी 1 जनवरी 2020 से प्रभावी हुई थी. केंद्र ने निर्देश दिए थे कि सरकारी कर्मचारियों के लिए ये 4 प्रतिशत और पेंशनर्स के लिए 21% बढ़ाई जाएगी. लेकिन अप्रेल 2020 के वित्त मंत्रालय के निर्णय के बाद इसे भी रोक दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DA और DR की ये किस्तें रोकने से सरकार की बचत होगी. 2021-22 और इससे पहले के साल को मिलाकर सरकार करीब 37,530 करोड़ रुपये बचा लेगी.
WATCH LIVE TV