जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सपा सांसद आजम खां और अब्दुल्ला को कोर्ट से मिली राहत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826844

जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सपा सांसद आजम खां और अब्दुल्ला को कोर्ट से मिली राहत

 मंगलवार को मुरादाबाद की एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट एडीजे-5 में जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने केस में आरोपियों की जमानत को मंजूरी दे दी.

सपा सांसद आजम खां, बेटे अब्दुल्ला(R). (फाइल फोटो).

दीप चंद्र जोशी/मुरादाबाद: पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को जमानत मिल गई. मंगलवार को मुरादाबाद की एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट एडीजे-5 में जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने केस में आरोपियों की जमानत को मंजूरी दे दी. सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को पचास-पचास हजार रुपये के दो जमानती और इतनी ही धनराशि पर निजी मुचलके पर रिहाई के आदेश दिए हैं. 

जमानत अर्जी पर हुई बहस
मंगलवार को आजम खां और अब्दुल्ला की जमानत अर्जी पर बहस हुई. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता शाह नवाज सिब्तैन ने जमानत के लिए तर्क दिए गए. बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि केस में वादी घटना का चश्मदीद गवाह नहीं है. एफआईआर में आरोपी है, जबकि केस में पहले ही सांसद डॉ. एसटी हसन और आयोजक की जमानत हो चुकी है. राज्य सरकार की ओर से एडीजीसी कौशल गुप्ता ने जमानत देने का पुरजोर विरोध जताया. अदालत ने जमानत अर्जी को मंजूरी देते हुए रिहा करने के आदेश दिए.

जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, जयाप्रदा पर गलत टिप्पणी का मामला 30 जून, 2019 का है. रामपुर में आजम खां के सांसद बनने की खुशी में मुरादाबाद में मुस्लिम कॉलेज में सम्मान समारोह में सांसद डॉ. एसटी हसन आजम की तरफदारी करते करते सांसद जयाप्रदा के लिए गलत शब्द बोल बैठे. सांसद का भाषण वायरल हुआ तो रामपुर के आवास विकास कॉलोनी के मुस्तफा हुसैन ने वीडियो के आधार पर सांसद आजम, एसटी हसन, अब्दुल्ला समेत सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मामले में सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर हो चुके हैं. कोर्ट ने रामपुर के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ वारंट जारी किए हुए हैं.  15 दिसंबर को सुनवाई के दौरान विवेचक बिजेन्द्र सिंह की ओर से सांसद आजम खां की आवाज के सैंपलिंग के आदेश दिए हैं.

कई सपा नेताओं पर दर्ज हुआ था मुकदमा
पिछले साल जून में हुई घटना का वीडियो वायरल हुआ तो सियासी हंगामा हो गया. मामले की रिपोर्ट के बाद थाना कटघर में यह मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें रामपुर के सांसद आजम, बेटे अब्दुल्ला, मुरादाबाद के सांसद डा. एसटी हसन के अलावा संभल के सपा नेता जावेद, आयोजक मोहम्मद आरिज व रामपुर के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

WATCH LIVE TV

Trending news