मुनव्वर राना का CM योगी को लेकर विवादित बयान, कहा- लोकतांत्रिक देश में हिंदू मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand726323

मुनव्वर राना का CM योगी को लेकर विवादित बयान, कहा- लोकतांत्रिक देश में हिंदू मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं

मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा, ''अगर किसी सूबे को कट्टर हिंदू मुख्यमंत्री के हवाले करते हैं तो आप उसे बर्बाद करने पर तुले हैं.'' 

मशहूर शायर मुनव्वर राना(फाइल फोटो)

लखनऊ: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतांत्रिक देश में हिंदू मुख्यमंत्री की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

सोमवार को मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा, ''अगर किसी सूबे को कट्टर हिंदू मुख्यमंत्री के हवाले करते हैं तो आप उसे बर्बाद करने पर तुले हुए हैं.'' उन्होंने आरोप लगाया कि वो एक विशेष समुदाय से नफरत करते हैं.

ये भी पढ़ें: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती और अखिलेश यादव को बताया 'ट्विटर छाप नेता'

मुनव्वर राना ने अयोध्या राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर भी सवाल उठाए, साथ ही पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आस्था से जुड़े मामलों के फैसले अदालत में नहीं हो सकते क्योंकि ये दिलों के फैसले होता हैं, लेकिन राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया और जिन्होंने फैसला लिया उन्हें अब राज्यसभा सांसद बना दिया गया.

WATCH LIVE TV:

Trending news