डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती और अखिलेश यादव को बताया 'ट्विटर छाप नेता'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand726296

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती और अखिलेश यादव को बताया 'ट्विटर छाप नेता'

भगवान परशुराम के मंदिर और उनकी प्रतिमा लगाने के मुद्दे पर पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि दोनों ही पार्टियां लक्ष्यविहीन हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस तीनों मिलकर सिर्फ BJP से चुनाव लड़ेंगे. 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कानपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में कोरोना वायरस से जुड़ी स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में इसके लिए आला अधिकारियों से बैठक की और कोविड-19 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसी दौरान उनसे जब प्रदेश में परशुराम को लेकर हो रही सियासत पर सवाल किया गया तो उन्होंने समाजवादी पार्टी और BSP पर जुबानी वार किया. 

  1. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर दौरा किया 
  2. मायावती और अखिलेश यादव को कहा 'ट्विटर छाप नेता'

SP,BSP और कांग्रेस मिलकर BJP से लड़ेंगे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भगवान परशुराम के मंदिर और उनकी प्रतिमा लगाने के मुद्दे पर पर बोलते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां लक्ष्यविहीन हैं. इसलिए इस तरह के काम कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस तीनों मिलकर सिर्फ BJP से चुनाव लड़ेंगे. 
उन्होंने बीएसपी अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से लगातार किए जा रहे ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सब ट्विटर छाप नेता हैं. 

इसे भी पढ़िए: विकास दुबे के गुर्गे ने उगला लूटे हुए कारतूस का सच, 2 जुलाई की खूनी रात के एक और आरोपी का नाम बताया 

आला अधिकारियों के साथ बैठक 
कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम यहां करीब 3 घंटे तक रहे. उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के बैठक की, जिसमें कमिश्नर, जिलाधिकारी समेत कई और आलाधिकारी शामिल रहे. राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद और विधायक समेत जिले के जनप्रतिनिधि भी बैठक में शामिल रहे. 

WATCH LIVE TV

Trending news