अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए बढ़ चढ़कर दान कर रहा है. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम चंदा वसूली का कोई कार्यक्रम नहीं है. इसको चंदा नहीं कहना चाहिए क्योंकि भगवान के सामने जाकर कोई सहयोग नहीं करता, बल्कि अपना समर्पण व्यक्त करता है.
Trending Photos
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मस्थान पर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी धन संग्रह अभियान शुरू हो गया है. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम एक बार फिर गंगा -जमुनी तहजीब की मिसाल बन गया. मुस्लिम समाज भी राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़ चढ़कर दान कर रहा है.
निराश्रित और बेसहारा गोवंश के लिए योगी सरकार बनाएगी 20 गौसंरक्षण केंद
मुस्लिम महिलाएं भी कर रही हैं राम मंदिर के लिए दान
मैत्री मंडप में आयोजित समर्पण निधि कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की महिला शाह बानो ने भी 11,000 रुपये का चेक राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम दिया है. शाह बानो ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को समर्पण निधि में दान देना चाहिए. इसके अलावा फैजाबाद के वसी हैदर ने मंदिर निर्माण के लिए 12 हजार रुपये का दान दिया.
राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान कर रहा संचालित
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट संघ परिवार और विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान संचालित कर रहा है. यह कार्यक्रम 15 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलने वाला है. इन 42 दिनों में विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य 5 लाख गांव के 11 करोड़ परिवारों से सीधे मिलकर राम मंदिर के लिए सहयोग राशि करने का है.
यह चंदा नहीं, भगवान के प्रति समर्पण है- अनिल मिश्रा
वहीं, राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम चंदा वसूली का कोई कार्यक्रम नहीं है. इसको चंदा नहीं कहना चाहिए क्योंकि भगवान के सामने जाकर कोई सहयोग नहीं करता, बल्कि अपना समर्पण व्यक्त करता है.
लोग इसके लिए अपना समर्थन व्यक्त करें
एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में अनिल मिश्रा ने कहा कि जिस राम मंदिर निर्माण का संकल्प हिंदू समाज में 500 सालों से किया उसको व्यक्त करने के लिए ही ये कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम 27 फरवरी तक चलने वाला है और इस दौरान 11 करोड़ परिवारों और 5 लाख गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य है. अनिल मिश्रा कहते हैं कि लोग इसके लिए अपना समर्थन व्यक्त करें.
लोग बढ़-चढ़कर चंदा दें- अंसारी
राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी भी समर्पण निधि देंगे. श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान पर इकबाल अंसारी ने कहा कि बात राम मंदिर की है. बात धर्म की है. लोग बढ़-चढ़कर चंदा दें. मंदिर- मस्जिद के विवाद में लोग न आएं. अंसारी ने कहा कि धर्म के काम में मेहनत की कमाई लगती है, तो भगवान और अल्लाह दोनों खुश होते हैं. चंदा देने में कोई बुराई नहीं है.
राष्ट्रपति से चंदा लेकर राष्ट्रपति अभियान का शुभारंभ
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए 15 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया है. इसी के साथ समर्पण निधि अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के दौरान हिंदू धर्म के लोग मंदिर निर्माण के लिए यथासंभव सहयोग कर रहे हैं. दूसरे धर्म के लोग भी सहयोग कर सांप्रदायिक भाईचारे का परिचय दे रहे हैं.
राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला
एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 9 नवंबर को अयोध्या में विवादित स्थल पर एक राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया था और केंद्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ का एक वैकल्पिक भूखंड आवंटित करने का निर्देश दिया था.
खुशखबरी! मिशन रोजगार के तहत सीएम योगी 19 जनवरी को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
WATCH LIVE TV