राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में इन दिनों भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. पहाड़ी जिलों में लगातार जन सैलाब और भस्खलन की खबरें आ रही हैं. इसी बीच सोमवार शाम को करीब चार बजे मसूरी में हुई भारी बारिश से कैम्‍पटी फाल में उफान आ गया. गनीमत रही कि कैम्‍पटी थाना पुलिस ने झरने में नहा रहे 200 से ज्यादा पर्यटकों को वहां से हटा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि स्थानीय पुलिस को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद उफान का अंदाजा हो गया था. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल फॉल में नहा रहे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.


पर्यटकों और मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को वहां से हटाया गया
कैम्‍पटी थाना पुलिस की मुस्तैदी से विभिन्न झरनों में नहा रहे पर्यटकों और मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को वहां से हटा लिया गया. इस दौरान दो पर्यटक और कुछ पुलिस कर्मी झरने के दूसरे छोर पर फंस गए, जिन्‍हें झरने में पानी कम होने पर वहां से निकाला गया. पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाया गया. 


देवस्थानम बोर्ड भंग होने तक केदारनाथ में जारी रहेगा आंदोलन, CM के आश्वासन के बाद महारैली स्थगित


भारी बारिश के बाद फॉल में अचानक पानी बढ़ गया 
दरअसल कैम्पटी फॉल (Kempty Fall) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद फॉल में अचानक पानी बढ़ गया और यहां पानी की बेहद तेज धार बहने लगी ये धार इतनी शक्तिशाली थी कि अगर गलती से भी कोई इसकी चपेट में आता तो उसका नामोनिशान मिलना मुश्किल था. 


कैम्पटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई भारी बारिश की जानकारी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल को मिल गई थी. वे तत्काल दल बल के साथ कैम्पटी पहुंचे और वहां नहा रहे सैलानियों को झील से बाहर निकाला और आसपास घूम रहे सैलानियों को भी सुरक्षित स्थान पर भेजा.


चर्चा में CM पर बना नया गाना, ‘योगी राज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की’ भर रहा BJP कार्यकर्ताओं में जोश


सोशल मीडिया पर छाया मजदूर का VIDEO, छूट पड़ेगी हंसी और याद आ जाएगी फिल्म Matrix की याद


WATCH LIVE TV