Nagar Nikay chunav: गोरखपुर को सीएम योगी ने 10 हजार करोड़ की सौगात दी, निकाय चुनाव के पहले ताबड़तोड़ दौरे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1641808

Nagar Nikay chunav: गोरखपुर को सीएम योगी ने 10 हजार करोड़ की सौगात दी, निकाय चुनाव के पहले ताबड़तोड़ दौरे

Nagar Nikay chunav 2023: निकाय चुनाव को लेकर सीएम एक्शन मोड में हैं. रविवार सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद को सड़क, बाढ़ सुरक्षा, सीवरेज और स्वास्थ्य समेत कई सौगात देंगे. आइए जानते हैं कैसे इन विकास कार्यों गोरखपुर की शक्ल सूरत बदलने वाली है.

Nagar Nikay chunav: गोरखपुर को सीएम योगी ने 10 हजार करोड़ की सौगात दी, निकाय चुनाव के पहले ताबड़तोड़ दौरे

अजीत सिंह/गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव से पहले गोरखपुर को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. रविवार को गोरखपुर में 1045.66 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के मैदान पर आयोजित समारोह में वह 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तो 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास भी संपन्न होगा. सीएम की तरफ से जनपद के जिले की हर विधानसभा क्षेत्रों को कुछ न कुछ सौगात मिलेगी. लोकार्पण-शिलान्यास के कार्यों में धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास के कई प्रोजेक्ट शामिल हैं.

शहर की शक्ल सूरत बदल जाएगी
रविवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों रोड कनेक्टिविटी, बाढ़ सुरक्षा, सीवरेज, शैक्षिक संस्थानों में एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास, स्वास्थ्य अवस्थापना, मिनी स्टेडियम, रेल ओवरब्रिज, पर्यटन विकास जैसे कार्यों का उपहार मिलने जा रहा है. खास बात यह है कि विकास की इन परियोजनाओं से जनपद के सभी नौ विधानसभा क्षेत्र कवर होंगे. लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं 

ये बड़े विकास कार्य होंगे
1. 14.09 करोड़ की लागत से भीटी, बांसगांव, गोला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण.
2. 43.92 करोड़ रुपये से खजनी-सिकरीगंज मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण.
3. 23.69 करोड़ रुपये से पिपराइच-जगदीशपुर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण.
4. 15.33 करोड़ रुपये से सीहापार-घघसरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण.
5. 13.55 करोड़ रुपये से रामनगर कडजहाँ से तरकुलानी रेगुलेटर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण.
6. खजनी में कुआनो नदी के बनकटा घाट पर सेतु पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य शामिल हैं.
7. शहर के अंदर फोरलेन और बाहरी हिस्से में दो रेल ओवरब्रिज का होगा शिलान्यास. 

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Update:अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की जमानत याचिका खारिज, उमेश पाल हत्याकांड में है तलाश

आवागमन सुगमता के नजरिए से मुख्यमंत्री शहर के अंदर फोरलेन और बाहरी हिस्से में दो रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे. पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौक तक फोरलेन 277 करोड़ 77 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बनेगा. डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के मध्य समपार संख्या 162 ए पर पूर्व निर्मित रेल ओवरब्रिज के समानांतर टू लेन ओवरब्रिज के निर्माण पर 115 करोड़ 76 लाख 86 हजारों रुपये की लागत आएगी. दूसरा रेल ओवरब्रिज गोरखपुर आनंदनगर रेलखंड पर मानीराम-पीपीगंज के मध्य समपार संख्या 14 सी पर बनेगा. इसके निर्माण पर 151 करोड़ 42 लाख 26 हजार रुपये खर्च होंगे.

बुनियादी सुविधाओं के साथ आस्था का भी सम्मान

रविवार को लोकार्पित होने वाली और शिलान्यास वाली परियोजनाओं में धर्मस्थलों के पर्यटन विकास के कई कार्य सम्मिलित हैं. इनमें प्रमुख कार्यों को देखें तो मुख्यमंत्री 1.60 करोड़ रुपये से कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर के पर्यटन विकास कार्य, 1.69 करोड़ रुपये से उरुवा स्थित चचाईराम मठ के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे. इसी क्रम में सीएम के हाथों कैम्पियरगंज के बलुआ में प्राचीन शिव स्थल, सोनौरा खुर्द स्थित ठाकुरजी मंदिर, भैसला स्थित गौरीशंकर मंदिर, खजनी के भरोहिया में प्राचीन शिव स्थल, हरनही मार्ग स्थित जैश्वरनाथ मंदिर, सहजनवा के बनकटिया में स्थित शिव मंदिर, खजनी के बेलघाट स्थित हनुमान मंदिर, पिपराइच के लखेसरा स्थित शिव मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास होगा.

इनका भी होगा शिलान्यास
1.अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर सीवरेज योजना जोन-ए1, उत्तरी भाग, लागत 136.28 करोड़ रुपये.
2.चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र स्थित दुबौली में मिनी स्टेडियम. लागत 4.89 करोड़ रुपये
3.दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रावास. लागत 2.81 करोड़ रुपये.
4.ममता राजकीय मानसिक मंदित बालिका विद्यालय.लागत 9.02 करोड़ रुपये.
5.नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र आवासीय, लागत 7.05 करोड़ रुपये.
6.पिपराइच के महमूदाबाद स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में एकेडमिक ब्लॉक. लागत 1.38 करोड़ रुपये.
7.मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ओबीसी गर्ल्स हॉस्टल.लागत 2.07 करोड़ रुपये.

WATCH: बीजेपी स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने बताया- नए भारत और बजरंग बली में क्या समानता

Trending news