यूपी निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नगर निगम और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसके तहत निकाय के अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए 2 सीट, पिछड़ा वर्ग के लिए 4 सीट, महिला 3 सीट और 8 सीट सामान्य हैं.
Trending Photos
UP Nikay Chunav 2022: यूपी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. वार्डों के आरक्षण की सूची जारी हो जाने के बाद अब महापौर सीट के आरक्षण पर सभी की निगाहें टिकी थीं. नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर निगम और नगर पालिका अध्यक्ष पदों की सूची जारी कर दी. नगर निगम की बात करें तो अनुसूचित जाति के लिए 2 सीट, पिछड़ा वर्ग के लिए 4 सीट, महिला 3 सीट और 8 सीट सामान्य हैं. झांसी को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व कर दिया गया है.
इसके अलावा मथुरा वृंदावन अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, अलीगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, मेरठ अन्य पिछड़ा वर्ग, प्रयागराज अन्य पिछड़ा वर्ग, अयोध्या महिला, सहारनपुर महिला, मुरादाबाद महिला, फिरोजाबाद अनारक्षित, गाजियाबाद अनारक्षित, लखनऊ अनारक्षित, कानपुर अनारक्षित, गोरखपुर अनारक्षित, वाराणसी अनारक्षित, बरेली अनारक्षित, शाहजहांपुर अनारक्षित है.
बता दें, कि महापौर का रिजर्वेशन शासन स्तर से तय किया जाता है. जिसका आधार सीटों की संख्या, जातीय प्रतिशत और चक्रानुक्रम के जरिए किया जाता है. पिछली बार सात सीटें समान्य वर्ग के लिए जबकि 9 सीटें आरक्षित थी. इस बार नगर निगम की संख्या 16 से बढ़कर 17 हो गई है. पिछली बार झांसी महापौर के अलावा आगरा, प्रयागराज बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ एवं अयोध्या भी सामान्य रही थीं.
जबकि मथुरा (अनुसूचित जाति) मेरठ (अनुसूचित जाति महिला) फिरोजाबाद (पिछड़ा वर्ग महिला) वाराणसी (पिछड़ा वर्ग महिला) सहारनपुर (पिछड़ा वर्ग) गोरखपुर (पिछड़ा वर्ग) लखनऊ (महिला) कानपुर (महिला) गाजियाबाद (महिला) के लिए आरक्षित थी. बता दें, कि इस बार शाहजहांपुर नगर निगम बन गया है. जिससे प्रदेश में नगर निगम की संख्या 17 हो गई है.
झांसी नगर निगम के आंकड़े
क्षेत्रफल- 160 वर्ग किमी
जनसंख्या- 616, 640
कुल मतदाता- 419,503
नए मतदाता--449,935
बजट-- 300 करोड़
कुल वार्डों की संख्या- 60
झांसी मौजूदा मेयर
बता दें, 2017 में बीजेपी से महापौर उम्मीदवार रामतीर्थ सिंघल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा प्रत्याशी ब्रजेंद्र व्यास को करीब 16 हजार वोटों से हराया था. भाजपा ने 77046 वोट हासिल किए, जबकि बसपा को 60673 वोट मिले थे. रामतीर्थ सिंहल का जन्म 23 नवंबर 1956 को व्यापारी जगदीश प्रसाद सिंघल के यहां हुआ था. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, वह छात्र जीवन में एबीवीपी से जुड़ गए. इसके बाद 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं.
नगर निगम मेयर और नगरपालिका अध्यक्ष पद के आरक्षण का ऐलान, जानें सभी नगर निकाय का हाल
जातिगत आंकड़े
ब्राह्मण - 60 हजार
वैश्य/कायस्थ - 65 हजार
अहिरवार - 35 हजार
कोरी - 30 हजार
कुशवाहा- 55 हजार
मुस्लिम- 50 हजार
साहू- 40 हजार
यादव- 20 हजार
धोबी -10 हजार
अन्य - 50 हजार
UP Nikay Chunav 2022: चुनाव पे चर्चा, नेता जी कितना कर सकेंगे खर्चा, जानिए पूरी डिटेल