Uttarakhand News: ज्वेलर को व्हाट्सएप पर मिला लॉरेंस विश्नोई गैंग का मैसेज, मूसेवाला का हत्यारा बताकर फिरौती मांगने वालों को नैनीताल पुलिस ने दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2338995

Uttarakhand News: ज्वेलर को व्हाट्सएप पर मिला लॉरेंस विश्नोई गैंग का मैसेज, मूसेवाला का हत्यारा बताकर फिरौती मांगने वालों को नैनीताल पुलिस ने दबोचा

Nainital News: हल्द्वानी के आभूषण कारोबारी से रंगदारी वसूलने के मामले में नैनीताल पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में दोनों को पेश भी किया गया है.

Nainital News

नैनीताल: उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर है. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक ज्वेलर्स से व्हाट्सएप पर फिरौती मांगने की घटना सामने आई है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फिर फिरौती मांगने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि हल्द्वानी के पटेल चौक स्थित सुरेश संस ज्वेलर्स के मालिक अंकुर अग्रवाल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगी गई थी. फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी को पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तार किया है. 

तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार
जानकारी मिल रही है कि पकड़े गए आरोपी देवेंद्र जाटव उर्फ रॉकी के साथ ही नागेंद्र चौहान हैं जिसमें रॉकी दिल्ली और नागेंद्र हल्द्वानी का रहने वाला हैं. दूसरी ओर पंजाब के रहने वाले सोनू तिवारी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी ने व्हाट्सएप के जरिए ज्वेलर अंकुर अग्रवाल से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. मामले की जांच के बाद इसके तार दिल्ली के साथ ही पंजाब गैंग से संबंधित पंजाब के रहने वाले सोनू तिवारी ने खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बताया और व्हाट्सएप पर रंगदारी मांगी. पंजाब पुलिस ने सोनू तिवारी को तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 

छानबीन जारी 
बताया जा रहा है कि पुलिस इन आरोपियों का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ होने को लेकर छानबीन कर रही है. आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के तौर पर अपनी पहचान पूछताछ में बताई है. ऐसे में हल्द्वानी और आसपास के बाकी के लोगों के साथ होने के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.

और पढ़ें- Kedarnath Dham: उत्तराखंड में संतों के विरोध प्रदर्शन के बाद लिया गया बड़ा फैसला, बदलेगा केदारनाथ धाम दिल्ली के मंदिर का नाम

Trending news