सोनौली कस्बे के दो नंबर गली के रास्ते भारत से नेपाल सामान लेकर जाने के दौरान ड्यूटी पर तैनात एसएसबी महिला जवान ने तस्करों को रोक दिया. इसके बाद नेपाली महिला तस्करों ने झुंड बनाकर महिला एसएसबी जवान पर हमला कर दिया.
Trending Photos
सोनौली बॉर्डर: भारत और नेपाल के बॉर्डर पर स्थिति उस वक्त गंभीर हो गई, जब कुछ नेपाली तस्करों ने महिला एसएसबी जवान पर हमाल बोल दिया. दरअसल, बुधवार शाम को एसएसबी के जवानों ने नेपाली महिला तस्करों को रोकने की कोशिश की. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने जवानों पर हमला किया और भाग कर नेपाल चले गए. नेपाल जाने के बाद तस्कर गिरोह ने रास्ता रोक दिया, जिससे दोनों देशों का आवागमन भी रुक गया.
ये भी देखें: कमजोर दिल वाले ना देखें ये Video: बेटी का कटा सिर लेकर सड़क पर घूमता दिखा हत्यारा बाप
क्या है मामला?
सोनौली कस्बे के दो नंबर गली के रास्ते भारत से नेपाल सामान लेकर जाने के दौरान ड्यूटी पर तैनात एसएसबी महिला जवान ने तस्करों को रोक दिया. इसके बाद नेपाली महिला तस्करों ने झुंड बनाकर महिला एसएसबी जवान पर हमला कर दिया. फिर मौका देखते हुए नेपाल भाग गईं.
ये भी पढ़ें: सड़क पर सूट-बूट में आया हाथी, आनंद महिंद्रा बोले-'Ele- Pant'
भारतीय नागरिकों में आक्रोश
इसके बाद नेपाली तस्करों ने सुनियोजित तरीके से नेपाल के पुलिस बैरियर को गिराकर आवागमन बंद कर दिया. साथ ही भारत के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं, जब इस घटना की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों और नागरिकों को हुई, तब भारतीय एसएसबी जवानों, पुलिस कर्मियों सहित भारतीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ गया.
ये भी पढ़ें: UP TET 2020: कैंडिडेट्स अभी से शुरू कर लें यूपी टीईटी की तैयारी, इस महीने में होगी परीक्षा
दी गई सख्त कार्रवाई की चेतावनी
स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसी और प्रशासन के लोग बॉर्डर पर पहुंच गये. साथ ही नेपाल के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे एसडीएम नौतनवां और क्षेत्राधिकारी ने नेपाल सशस्त्र पुलिस के अधिकारियों को बुलाकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसके अलावा नेपाल सशस्त्र पुलिस भैरहवा के डीएसपी को बुलाकर घटना की जानकारी दी. उनके सामने दोषी महिला तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की बात रखी. बता दें कि माहौल को देखते हुए मौके पर दोनों तरफ भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं.
ये भी देखें: Viral Video: नहीं देखा होगा ऐसा बेखौफ चूहा, बिल्लियों के बीच घुसकर खाने लगा खाना
WATCH LIVE TV