'पाक' महीने में दारुल उलूम देवबंद का नया फतवा, 'सुन्नी समाज के लोग, शियाओं के यहां न करें इफ्तार'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand407214

'पाक' महीने में दारुल उलूम देवबंद का नया फतवा, 'सुन्नी समाज के लोग, शियाओं के यहां न करें इफ्तार'

एक सवाल के जवाब में दारूल उलूम ने फतवा जारी करते हुए सुन्नी मुसलमानों को शिया मुसलमानों की इफ्तार पार्टी में शामिल न होने की हिदायत दी है.  

रमजान के दौरान जारी हुए नए फतवे ने एक नई बहस को शुरू कर दिया है...

नई दिल्ली/सहारनपुर: दारूल उलूम ने अपने फतवों की लिस्ट में नया फतवा शामिल कर लिया है. सहारनपुर में इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद से रमजान के पाक महीने में जारी नए फतवे में सुन्नी मुसलमानों को शिया मुसलमानों की तरफ से आयोजित की जाने वाली इफ्तार पार्टियों में न जाने की नसीहत दी गई है. जानकारी के मुताबिक, तीन मुफ्तियों ने इस फतवे को जारी किया है. दारुल उलूम के मुफ्तियों द्वारा दिए गए जवाब से एक नई बहस भी छिड़ सकती है. 

  1. सुन्नी मुसलमानों के लिए दारूल उलूम का फतवा
  2. फतवे में कहा गया, शिया मुसलमानों की इफ्तार पार्टी में न जाएं सुन्नी
  3. दारूल उलूम से लिखित में पूछा गया था सवाल

सवाल का दिया जवाब
दरअसल, बीते दिनों एक शख्स ने दारूल उलूम से लिखित में सवाल किया था कि रमजान के महीने में शिया हजरात की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है, तो सुन्नी मुसलमानों का उसमें शामिल होना जायज है या नहीं. इसी सवाल के जवाब में दारूल उलूम ने फतवा जारी करते हुए सुन्नी मुसलमानों को शिया मुसलमानों की इफ्तार पार्टी में शामिल न होने की हिदायत दी है.  

ये भी पढ़ें: देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ जारी किया नया फतवा, बोला- गैर मर्दों से चूड़ी पहनना हराम

तीन मुफ्तियों ने दिया जवाब
सवाल का जवाब दारुल उलूम के तीन मुफ्तियों ने दिया. इसमें उन्होंने कहा कि दावत चाहे इफ्तार की हो या फिर शादी की शियाओं की दावत में सुन्नी मुसलमानों को खाने पीने से परहेज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: अल्लाह को छोड़कर किसी अन्‍य ईश्वर की पूजा करने वाला मुस्लिम नहीं: दारुल उलूम

इस्लामी मसले को लेकर है विवाद 
शिया और सुन्नी मुसलामानों के बीच इस्लामी मसले को लेकर विवाद चला आ रहा है. ऐसे में पाक महीने रमजान के दौरान जारी हुए नए फतवे ने एक नई बहस को शुरू कर दिया है. 

Trending news