दसवीं पास युवाओं को लोको पायलट बनने का मौका, पूर्वात्‍तर रेलवे ने निकाली भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2328278

दसवीं पास युवाओं को लोको पायलट बनने का मौका, पूर्वात्‍तर रेलवे ने निकाली भर्ती

Loco Pilot Bharti 2024 :  पूर्वोत्‍तर रेलवे के लखनऊ मंडल में जल्‍द लोको पायलट की भर्ती होने जा रही है. पूर्वोत्‍तर रेलवे लोको पायलट, रनिंग स्‍टाफ के 300 से ज्‍यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है.   

फाइल फोटो

Loco Pilot Bharti 2024 : रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. पूर्वोत्‍तर रेलवे के लखनऊ मंडल में जल्‍द लोको पायलट की भर्ती होने जा रही है. पूर्वोत्‍तर रेलवे लोको पायलट, रनिंग स्‍टाफ के 300 से ज्‍यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते थे. 

इतने पदों पर निकली भर्ती 
पूर्वोत्‍तर रेलवे 335 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इसमें सहायक लोको पायलट और रनिंग स्टाफ के 1784 पद हैं. वर्तमान में 1449 रनिंग कार्मिक कार्यरत हैं. शेष 335 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार लोको पायलट भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होगा. दसवीं, डिप्लोमा और आईटीआई पास उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन का मौका दिया गया है. 

आयु सीमा
रेलवे लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी कम से कम आयु 18 वर्ष तो होनी चाहिए. इसके अलावा अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है. बाकी अगर आप स्पेशल कैटिगरी जैसे कि आरक्षण श्रेणी अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जनजाति से संबंधित है तो आपको आपकी कैटेगरी के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. 

ऐसे करें आवेदन 
इच्‍छुक अभ्‍यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पूर्वोत्‍तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां रेलवे लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए आवेदन लिंक दिखाई देगा. इसी आवेदन लिंक पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद स्टेप बाय स्टेप आवेदन करना होगा. आपको रेलवे लोको पायलट भर्ती का आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां साझा करनी होगी. जैसे आपका नाम, एजुकेशन, एक्सपीरियंस. सभी जानकारी को भरना होगा और ध्यान रहे कि अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. 

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के 5 माह पूरे, क्या CM Yogi का 6 माह में फिर एग्जाम का वादा पूरा कर पाएंगे अफसर
 

Trending news