UP Roadways Bharti 2024: यूपी रोडवेज भर्ती का खुलने वाला है पिटारा, कंडक्टर, महिला ड्राइवर समेत भरे जाएंगे ये पद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2039858

UP Roadways Bharti 2024: यूपी रोडवेज भर्ती का खुलने वाला है पिटारा, कंडक्टर, महिला ड्राइवर समेत भरे जाएंगे ये पद

UP Roadways Bharti 2024: यूपी रोडवेज में जल्द ही भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है. इसके तहत लंबे समय से खाली 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए शासन स्तर पर भी मंजूरी ली जा चुकी है.

UP Roadways Bharti 2024: यूपी रोडवेज भर्ती का खुलने वाला है पिटारा, कंडक्टर, महिला ड्राइवर समेत भरे जाएंगे ये पद

UP Roadways Bharti 2024: यूपी रोडवेज भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक यूपी रोडवेज में जल्द ही भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है. इसके तहत लंबे समय से खाली 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए शासन स्तर पर भी मंजूरी ली जा चुकी है. यानी अब इस भर्ती के शुरू होने का रास्ता लगभग साफ नजर आ रहा है. 

इन पदों पर भी होगी भर्ती
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की इस भर्ती के जरिए संविदा और नियमित दोनों आवेदकों को मौका मिलेगा.  बॉडी मैकेनिक, पेंटर, टेक्निकल इंजीनियर समेत आईटी सेक्टर के लोगों को भी अवसर मिलेगा. इसके अलावा 20 प्रतिशत महिला ड्राइवर की भी भर्ती की जाएगी. बस कंडक्टर (संविदाकर्मी) के लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है जबकि कुछ पद के लिए जल्द ही आयोग नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. 

इन पदों को भरने की तैयारी 
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा लखनऊ समेत 6 रीजन में 1600 संविदा बस कंडक्टर भर्ती के टेंडर जारी किया जा चुका है. साल 2018 से खाली 988 मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए भी तीन महीने में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है. रोडवेज वर्कशॉप में भर्ती का नोटिफिकेशन भी इसी महीने आ सकता है. इसके अलावा अन्य पदों पर भी आयोग भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है.  

नशे में ड्राइविंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
लखनऊ:  नशे में वाहन चलाने वालों पर परिवाहन विभाग सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए 7.48 करोड़ रुपये से ब्रेथ एनालाइजर, इंटरसेप्टर वाहन खरीदे जाएंगे. वाहनों को प्रमुख चौराहों, हाईवे पर तैनात किया जाएगा, जिससे नशे में ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा स्कूली वैन में सीसीटीवी कैमरा को अनिवार्य कर दिया गया है. बच्चों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया. सीसीटीवी लगवाने के लिए 3 माह का समय दिया गया.

Trending news