UP Police Exam: यूपी पुलिस परीक्षा से पहले ये 5 बातें कतई न भूलें, एग्जाम सेंटर पर बैन हैं ये चीजें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2395349

UP Police Exam: यूपी पुलिस परीक्षा से पहले ये 5 बातें कतई न भूलें, एग्जाम सेंटर पर बैन हैं ये चीजें

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा कल से शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा (UP Police Constable Admit Card) में सबसे अधिक आवेदन इस राज्य के लोगों ने की है.

UP Police Exam

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त 2024  से 31 अगस्त 2024 तक चलेंगे. शुक्रवार से शुरू होने वाली इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के साथ ही 26 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी बैठेंगे. यूपी के अलावा, अन्य राज्यों के लगभग 6,30,481 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं.

किस राज्य के कितने अभ्यर्थी
मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा से लेकर दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड पश्चिम बंगाल समेत 26 राज्यों के कैंडिडेट शामिल होंगे. यूपी के बाद बिहार के अभ्यर्थी इस परीक्षा में सबसे ज्यादा संख्या में शामिल होंगे. देखें किस राज्य से कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल.बिहार के 2,67,296, मध्य प्रदेश 98,400, राजस्थान 97,276, हरियाणा 74,767, दिल्ली 42,260, झारखंड 17,112, उत्तराखंड 14,627, पश्चिम बंगाल 5512, पंजाब 3404, महाराष्ट्र 3151, अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठने वाले हैं.

31 अगस्त तक दो पाली में परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को प्रदेश के अलग अलग परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएंगी. परीक्षा दो पालियों कराई जाएंगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे की होगी. दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

फ्री बस सेवा और दीवार घड़ी

री-एग्जाम में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा के आयोजन में कई तरह के बड़े बदलाव किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा दी जाएगी. टाइम मेनेजमेंट के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में वॉल क्लॉक लगाया जाएगा. अभ्यर्थियों को फ्री बस सर्विस का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखना होगा. कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड बस कंडक्टर को दिखाना होगा.

KYC वेरिफिकेशन

सिविल पुलिस के साथ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को केंद्रों पर लगाया गया है. आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि नकल की गुजाइश ही न हो. परीक्षा केंद्र में जो भी कैंडिडेट्स पहुंचेंगे उनका KYC वेरिफिकेशन होगा. बायोमीट्रिक अटेंडेंस और आधार कार्ड भी केंद्रों पर लिया जाएगा.

CCTV की नजर

सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी. हर केंद्र पर एक कंट्रोल रूम होगा. जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से  जिले के सभी कंट्रोल रूम को जोड़ा जाएगा. स्टेट कंट्रोल रूम से सभी जिलों के कंट्रोल रूम पर नजर रखी जाएगी. अपर जिलाधिकारी स्तर का अफसर कंट्रोल रूम पर तैनात रहकर नजर बनाए रखेगा.

क्या है बैन 

परीक्षा केंद्रों पर ध्ययन सामग्री यानी कोई छपा या लिखित, कागज के टुकड़े, कोई भी घड़ी, मोबाइल स्मार्ट वॉच से लेकर जूलरी, पर्स या बुटआ, प्लास्टिक पाउच, कोई कैलकुलेटर, क्रेडिट कार्ड, ज्यामितीय पेंसिल बॉक्स, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, पेजर, हेल्थ बैंड, काला चश्मा, हैंडबैग, चाभी, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरफोन, लाइटर, माचिस, गुटखा, टोपी, खाने का सामान, सिगरेट लाना बैन है. पावर युक्त चश्मे और धार्मिक पहचान चिन्ह यथा मंगल सूत्र पर कोई प्रतिबंधित नहीं है.

और पढ़ें- UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड छात्रों के लिए गुड न्यूज, अब इस तारीख तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म 

और पढ़ें- UP Police Bharti 2024: बिहार से बंगाल तक यूपी सिपाही भर्ती का क्रेज, लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल

और पढ़ें- UP Police ReExam: कैमरे से निगरानी, अधिकारियों की तैनाती... परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की एंट्री से पहले बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन

Trending news