UP Police Bharti Exam 2024: यूपी पुलिस में 60,244 पदों पर होने वाली सिपाही नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती का क्रेज देश के अन्य राज्यों के युवाओं में भी देखने को मिल रहा है. 26 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 6,30,481 युवाओं ने भी आवेदन किया है.
Trending Photos
UP Police Bharti Exam 2024: यूपी पुलिस में 60,244 पदों पर होने वाली सिपाही नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती का क्रेज देश के अन्य राज्यों के युवाओं में भी देखने को मिल रहा है. 26 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 6,30,481 युवाओं ने भी आवेदन किया है. 23 अगस्त से शुरू होने वाली भर्ती परीक्षा में बड़ी तादाद में अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे.
राज्यवार आवेदन
बिहार 2,67,296
मध्य प्रदेश 98,400
राजस्थान 97,276
हरियाणा 74,767
दिल्ली 42,260
झारखंड 17,112
उत्तराखंड 14,627
पश्चिम बंगाल 5512
पंजाब 3404
महाराष्ट्र 3151
जालसाज एक्टिव
यूपी पुलिस भर्ती की दोबारा हो रही परीक्षा के लिए जालसाजों का नेटवर्क एक्टिव भी हो गया है. अभ्यर्थियों को टेलीग्राम पर पेपर सॉल्व कराने का झांसे में लेकने के लिए चीजें भेजी जा रही हैं. टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से ग्रुप बनाकर एग्जाम के पेपर लीक कराने का दावों के बाद यूपी पुलिस सतर्क है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स ने टेलिग्राम पर 24 अगस्त को दूसरी पाली में आने वाले पेपर होने तक का दावा कर डाला. यूपी पुलिस ने पेपर लीक कराने के दावों को पूरी तरह से फर्जी बताया. साथ ही अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न फंसें. यह सब पूरी तरह से फर्जी है.कौन सा पर्चा किस पाली में आएगा, ये पूरी तरह से गोपनीय है. इसकी जानकारी परीक्षा केंद्र प्रभारी को भी नहीं रहती है. पुलिस ऐसे दावे करने वाले जालसाज़ों की तलाश में जुटी है.
कब होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा?
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को किया जाएगा. पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिखाकर बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा. सिपाही भर्ती परीक्षा में भर्ती बोर्ड ने 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए हैं. परीक्षा केंद्र के बाहर ही मोबाइल जमा करने के लिए विशेष डेस्क भी बनाई गई है. उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 8867786192/ 9773790762 पर कोई भी परेशानी होने पर संपर्क कर सकते हैं.
ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सिपाही भर्ती परीक्षा से 3 दिन पहले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे. बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर अंदर जाने की परमिशन नहीं मिलेगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि यूपी पुलिस प्रवेश पत्र 2024 जारी होने के बाद इनको समय से डाउनलोड कर लें. अगर वेबसाइट क्रैश होती है तो थोड़ा इंतजार कर फिर से लॉग इन कर सकते हैं.
शिक्षा विभाग में होगी क्लर्क की भर्ती!, शिक्षा निदेशालय ने शुरू की पहल
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले लीक हो गया पेपर?, सॉल्वर गैंग के चैट ने मचाया हड़कंप