UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जानें 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.
Trending Photos
UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) वन रक्षकों और वन्य जीव रक्षक के पदों पर बंपर भर्ती करने जा रहा है. 12वीं पास बेरोजगार युवा UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन (UPSSSC Forest Guard online Form)
UPSSSC के मुताबिक, वन रक्षक 693 पदों और वन्य जीव रक्षक के 16 पदों पर यानी कुल 709 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर होनी है भर्ती (UPSSSC Forest Guard Vacancy)
अभ्यर्थियों को यूपी पीईटी (UP PET) के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा. इसका मतलब है कि पीईटी पास अभ्यर्थी ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. वनरक्षक के कुल 693 पदों में से 333 पद अनारक्षित हैं. वहीं, 189 पद एससी, 5 एसटी, 97 ओबीसी एवं 69 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं.
कितनी होनी चाहिए आयुसीमा (UPSSSC Forest Age Limit)
वन रक्षक और वन्य जीव रक्षके इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरमीडिएट या समकक्ष की योग्यता होनी चाहिए. वहीं, आवेदनकर्ता की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन (UPSSSC Forest Guard Selection Criteria)
UPSSSC के मुताबिक, सबसे पहले पीईटी में आए नंबर के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. इसके बाद शॉटलिस्ट अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में पास होने के बाद शारीरिक दक्षता होगी.
शारीरिक परीक्षा (UPSSSC Forest Guard Physical Test)
शारीरिक परीक्षा के तहत पुरुषों उम्मीदवारों को 10 किलोग्राम वजन के साथ 4 घंटे में 25 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. वहीं, महिलाओं को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी.
Watch: UP पुलिस वैन से नौ दो ग्यारह हो गए कैदी, CCTV फुटेज में हुए कैद