Vande Bharat Train in UP: उत्तर प्रदेश को पांच और नई वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश में गोरखपुर से आगरा, गोरखपुर से प्रयागराज, गोमतीनगर से मुंबई समेत गाजीपुर से सूरत के लिए सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली गई है. जल्द ही ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी. रेलवे ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है, बस इस प्रस्ताव पर मोहर लगनी बाकी है.
अब ये सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन आपस में कई तीर्थ स्थलों और धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी. पूर्वांचल से रफ्त्तार भरने वाली इस ट्रेन से बिहार के यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा. बोर्ड द्वारा इस साल यानी 2024 में गोरखपुर से आगरा और वाराणसी से बाबाधाम देवघर के बीच हर रोज एक-एक वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इतना ही नहीं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने दो चेयरकार तथा तीन स्लीपर वंदे भारत का प्रस्ताव तैयार किया है. चेयरकार वाली वंदे भारत गोरखपुर से प्रयागराज सहित काठगोदाम से नई दिल्ली के रूट पर फर्राटा भरेगी.
अमृत भारत एक्सप्रेस की योजना
इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे ने सप्ताह में दो-दो दिन के लिए दो अमृत भारत एक्सप्रेस का भी प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें गोमतीनगर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई) तथा गाजीपुर सिटी से सूरत के बीच वंदे भारत शामिल हैं. इसके पहले पीएम मोदी ने खजुराहो से दिल्ली के बीच चल रही वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी. नई दिल्ली से खजुराहो के बीच चल रही ये वंदे भारत एक्सप्रेस 659 किलोमीटर का सफर 8 घंटे और 20 मिनट में पूरा कर रही है. साथ ही 12 मार्ट को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर अहमदाबाद से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को रवाना किया था.