नई नवेली दुल्हन ने किया ऐसा काम, ससुराल वालों के जीवन में आ गया भूचाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand815434

नई नवेली दुल्हन ने किया ऐसा काम, ससुराल वालों के जीवन में आ गया भूचाल

मामला कोतवाली शामली इलाके के सिंभालका गांव का है. जहां रहने वाले पिंटू नाम के युवक की शादी 25 नवबंर को बागपत जिले के मलकपुर गांव में रहने वाली मोनी नाम की लड़की के साथ हुई थी. 

सांकेतिक तस्वीर.

शामली: शादी के वक्त दूल्हा और दुल्हन अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने की कसम खाते हैं, ताकि जीवन भर उनका रिश्ता खुशहाल रहे. लेकिन शामली जिला से एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां शादी के एक महीने बाद ही एक दुल्हन ने अपने पति को धोखा दे दिया.

अजब-गजब: जब बिल्ली ने किया मछलियों को Kiss, देखें Viral Video

 

इसके साथ ही पूरे परिवार को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर सोने-चांदी के आभूषण व घर मे रखा अन्य सामान लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. होश में आने पर परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

बच्चे की क्यूटनेस और खूबसूरत अदाएं देखकर हो जाएंगे फैन, देखें वायरल VIDEO

क्या है मामला?
मामला कोतवाली शामली इलाके के सिंभालका गांव का है. जहां रहने वाले पिंटू नाम के युवक की शादी 25 नवबंर को बागपत जिले के मलकपुर गांव में रहने वाली मोनी नाम की लड़की के साथ हुई थी. दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल था. शादी होने के बाद मोनी अपने मायके भी चली गई थी. जब वहां से वापस लौटी तो भी पति-पत्नी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. दो दिन पहले ही मोनी का पति उसे मायके से अपने घर लेकर आया.

VIDEO: महिला से पर्स चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था चोर, स्ट्रीट डॉग ने सिखाया ऐसा सबक

खाने में मिलाया नशीला पदार्थ
बीती रात मोनी अपने ससुराल वालों के खाने और दूध में नशीला पदार्थ खिलाकर सोने-चांदी के आभूषण, हजारों की नकदी व घर मे रखा हुआ अन्य सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. सुबह के वक्त जब परिवार वाले होश में आए तो घर मे जेवर और अन्य सामान गायब देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

 

योगी सरकार ने रचा नया कीर्तिमान, मुख्यमंत्री कोष से 58 हजार गरीबों को दी नई जिंदगी

वहीं इस मामले पर सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कोतवाली शामली के सिंभालका गांव में एक शख्स ने तहरीर दी है कि एक नव विवाहित दुल्हन उनके घर से सामान लेकर चली गई है, जिसकी जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जी रही है. जांच के बाद ही  विधिक कार्रवाई की जाएगी.

औषधीय गुणों से भरपूर है कच्ची हल्दी, सर्दियों में इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो होंगे गजब के फायदे

WATCH LIVE TV

 

Trending news