भारत बंद के खत्म होते ही सबसे पहले खुला NH-24, दिल्ली से यूपी की ओर दौड़ने लगे वाहन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand802285

भारत बंद के खत्म होते ही सबसे पहले खुला NH-24, दिल्ली से यूपी की ओर दौड़ने लगे वाहन

करीब 4 घंटे बंद रहने के बाद अब नेशनल हाईवे 24 को किसानों ने दिल्ली से यूपी के लिए खोल दिया है. किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया था हालांकि अब यह रोड खुल गया है और दिल्ली से गाजियाबाद आवाजाही करने लगे हैं.

रास्ता खुलते हुए वाहनों की लंबी लाइन लग गई

गाजियाबाद: किसानों के भारत बंद का समय खत्म हो चुका है. इस दौरान प्रदेश में हल्का-फुल्का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. कहीं-कहीं कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई लेकिन विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक निपट गया. बंद का समय खत्म होते ही सबसे नेशनल हाइवे-24 खोला गया. 

न नारेबाजी, न जय-जयकार, विरोध में इस किसान ने अपनाई 'गांधीगिरी'

करीब 4 घंटे बंद रहने के बाद अब नेशनल हाईवे 24 को किसानों ने दिल्ली से यूपी के लिए खोल दिया है. किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया था हालांकि अब यह रोड खुल गया है और दिल्ली से गाजियाबाद आवाजाही करने लगे हैं. वहीं गाजीपुर बॉर्डर अभी पूरी तरह बंद रखा गया है. 

सपा के कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
लखनऊ में चिनहट के मल्हौर स्टेशन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी. ट्रेन रोकने के लिए सपा के MLC राजेश यादव उर्फ राजू अपने समर्थकों के साथ स्टेशन पर पहुंचे थे.

सपा ने बीच चौराहे बांधी 'सरकारी' भैंस, फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाकियू के हजारों किसान सेकड़ों ट्रैक्टर के साथ रोड पर निकले थे. पीलीभीत लखनऊ हाइवे जाम कर दिया गया. जाम में सरकारी बसें, एम्बुलेंस और कई गाड़ियां फंसीं तो किसानों ने कुछ देर बाद एम्बुलेंस को रास्ता दे दिया. 

किसानों को उकसाया, गले में फांसी का फंदा डलवाया, बदले में हुई जमकर पिटाई

प्रयागराज: किसानों के भारत बंद के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया. प्रयागराज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भैंस पर सरकार लिखकर भैंस को घुमाया और फिर कृषि कानून रद्द करने की मांग की. सपा कार्यकर्ताओं ने इस कानून की तुलना काले कानून से की. पुलिस की मनाही के बाद भी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. इससे पुलिस ने सपा नेत्री ऋचा सिंह समेत करीब दर्जन भर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. 

WATCH LIVE TV

Trending news