बैंक के बाहर खुद फैलाया कूड़ा, फोटो खींचा फिर काट दिया 25 हजार का चालान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand818352

बैंक के बाहर खुद फैलाया कूड़ा, फोटो खींचा फिर काट दिया 25 हजार का चालान

नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग की सेक्टर-18 मार्केट में की गई कार्रवाई का वीडियो वायरल. बैंक के गेट पर कचरा फैलाते हैं और फोटो खींच बैंक के कर्मचारियों के हाथ में थमा देते हैं 25 हजार के जुर्माने की रसीद 

 

बैंक के बाहर खुद फैलाया कूड़ा, फोटो खींचा फिर काट दिया 25 हजार का चालान

पवन त्रिपाठी/ नोएडा:  गौतमबुद्धनगर के नोएडा (Noida) के पॉश सेक्टर-18 की मार्किट में खुद ही कूड़ा फैलाकर गंदगी करने और जुर्माना रसीद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारी एक बैंक के गेट के सामने कूड़ा फेंकते हैं और फोटो खींचकर उसकी जुर्माना पर्ची भी बनाते हैं.

कोरोना के नये स्ट्रेन से यूपी में हड़कंप, ब्रिटेन से आए 565 लोगों की तलाश, अलर्ट मोड पर सरकार

ये है पूरा मामला
यह पूरा  मामला दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा का है जहां नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Industrial Development Authority) के कर्मचारियों की गंदी हरकत वायरल हो रही है. कर्मचारी खुद ही गंदगी फैलाते हैं और इसे साफ करने के नाम पर जुर्माना वसूलते हैं.

बैंक के बाहर फैलाते हैं कूड़ा, खींचते हैं फोटो
आरोप के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सेक्टर 18 स्थित एक बैंक के बाहर पहुंचते हैं और वहां पर वहां पर कूड़ा फैलाते हैं और उसके बाद बाकायदा उसकी फोटो खींचते हैं.

कृषि क्षेत्र में 564 पदों पर भर्ती के लिए UPPSC ने निकाली वैकेंसी, पहली बार होगी अलग से परीक्षा

फोटो खींचने के बाद थमाते हैं 25 हजार की जुर्माना रसीद
फिर उसके बाद  25 हजार की जुर्माना रसीद बैंककर्मी को थमा देते हैं. नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारी जिस समय इस गंदी हरकत को अंजाम दे रहे थे उसे बैंक अधिकारी अंदर बैठकर देख रहे थे. उन्होंने बैंक के बाहर आकर इस पर कड़ी आपत्ति भी जताई.

CCTV में कैद हो जाती है हरकत
ये सारी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो जाती है. इसी आधार पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद व्यापारियों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा है.

व्यापारियों में फैला गुस्सा
व्यापारियों का कहना है कि आए दिन कूड़ा फैलाने कूड़े का निस्तारण न करने के नाम पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उन पर भारी जुर्माना लगाते रहते हैं. अब इस तरीके की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये कहीं ना कहीं नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों की हरकत को साफ बयां करती है. इस तरह की करतूत नोएडा प्राधिकरण पर सवालिया निशान भी खड़ा करती है.

प्राधिकरण के अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात
जब इस वायरल वीडियो (Viral video) के बारे में  नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी अगर कर्मचारी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नोएडा अथॉरिटी ने भी अपनी तरफ से कुछ वीडियो और फोटो जारी करते हुए ये बताया है कि वहां पर कूड़ा बाहर की तरफ पड़ा था जिसके कारण ये कार्रवाई करनी पड़ी.

FASTag से जुड़े हर उस सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं

WATCH LIVE TV

Trending news