उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 500, अब तक सिर्फ 79 रोगी हुए ठीक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand687719

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 500, अब तक सिर्फ 79 रोगी हुए ठीक

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब उत्तराखंड में कोरोना केस का डबलिंग रेट घटकर 3.99 दिन हो गया है. रिकवरी रेट भी 16.02 प्रतिशत हो गया है.

फाइल फोटो.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5 सौ हो गया है. गुरुवार जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक सिर्फ 79 रोगी स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं, 5 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 414 रह गए हैं. आज कोरोना के 31 नए मरीज सामने आए हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब उत्तराखंड में कोरोना केस का डबलिंग रेट घटकर 3.99 दिन हो गया है. रिकवरी रेट भी 16.02 प्रतिशत हो गया है. गुरुवार को 825 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1068 और सैंपल्स कोरोना जांच के लिए भेजे हैं. फिलहाल, 4231 सैंपल्स का रिजल्ट आना बाकी है.

उत्तराखंड में कोरोना के जिलेवार आंकड़े
नैनीताल जिला उत्तराखंड में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है. वहीं, देहरादून में 83, टिहरी-62, उधम सिंह नगर से 57, हरिद्वार-43, अल्मोड़ा में 24, पौड़ी-23, पिथौरागढ़-20, चमोली-11, उत्तरकाशी में 10, बागेश्वर-चंपावत में 8-8, रुद्रप्रयाग में 3 केस सामने आए हैं.

Trending news