उत्तराखंड में Covid-19 संक्रमितों की संख्या हुई 958, रिकवरी रेट सिर्फ 21.53 प्रतिशत
Advertisement

उत्तराखंड में Covid-19 संक्रमितों की संख्या हुई 958, रिकवरी रेट सिर्फ 21.53 प्रतिशत

आज 730 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही और 993 सैंपल्स को टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है. उत्तराखंड में 6,417 सैंपल्स की रिपोर्ट का इंतजार है.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 21.53 प्रतिशत और डबलिंग रेट 5.51 दिन हो गया है. सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 52 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर अब 958 हो गई है. आज चंपावत में 21, देहरादून में 9, हरिद्वार जिले में 8, पिथौरागढ़-6, बागेश्वर-5 और नैनीताल में 3 नए मामले सामने आए.

सरकारी आकंड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में अब तक 6 कोरोना संक्रमित की मौत भी हो चुकी है. मौजूदा वक्त में कोरोना के कुल 730 एक्टिव केस उत्तराखंड में हैं, जबकि 222 लोग ठीक भी हो चुके हैं. आज 730 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही और 993 सैंपल्स को टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है. उत्तराखंड में 6,417 सैंपल्स की रिपोर्ट का इंतजार है.

उत्तराखंड में कोरोना के जिलेवार आंकड़े
नैनीताल जिले से कोरोना के सबसे ज्यादा 263 केस सामने आए हैं. वहीं, राजधानी देहरादून से 242, उधम सिंह नगर से 82, टिहरी गढ़वाल-77, हरिद्वार-76, अल्मोड़ा में 63, पौड़ी गढ़वाल-34, चंपावत-33, पिथौरागढ़-27, उत्तरकाशी-बागेश्वर में 21-21, चमोली-13, रुद्रप्रयाग में 6 केस सामने आए हैं.

मौजूदा वक्त में राज्य में 38 कंटेनमेंट जोन हैं. जिसमें देहरादून में 16, हरिद्वार में 15, उधम सिंह नगर में 3 और पौड़ी-टिहरी में 2-2 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित हैं.

Trending news