गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश में जातीय सियासत एक बार फिर गरमा गई है.
Trending Photos
पवन सेंगर/लखनऊ : गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश में जातीय सियासत एक बार फिर गरमा गई है. कांग्रेस, सपा और बसपा के ही बड़े नेताओं ने एनकाउंटर को ब्राह्मण से जोड़कर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है.
कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार ब्राह्मणों को फंसाने की कोशिश कर रही है. जितिन प्रसाद ने एक पत्र जारी कर आरोप लगाया कि मौजूदा योगी सरकार में लगातार ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने पत्र में कहा कि ब्राह्मण उत्पीड़न की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई के बजाय इस सरकार में संरक्षण दिया जा रहा है.
वहीं विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कानपुर कांड के अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद ब्राह्मण समाज खुद को भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है.
ये भी पढ़ें: AMU हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल, BJP की पूर्व मेयर ने कहा, 'आरोपी को पहनवा सकते हैं लोहे का हिजाब'
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि जब विकास दुबे ने सरेंडर कर दिया था तो उसका एनकाउंटर क्यों किया गया. योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान ब्राह्मणों का उत्पीड़न बढ़ता चला जा रहा है.
watch live tv: