रेप पीड़िता की माता-पिता का आरोप- इलाज के बिना ही बच्ची को अस्पताल से दी गई छुट्टी
Advertisement

रेप पीड़िता की माता-पिता का आरोप- इलाज के बिना ही बच्ची को अस्पताल से दी गई छुट्टी

उत्तराखंड में बलात्कार पीड़िता एक बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि उनकी नौ साल की बच्ची को समुचित इलाज के बिना ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई

रेप पीड़िता के मां-बाप ने प्रशासन पर आरोप लगाया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

देहरादूनः उत्तराखंड में बलात्कार पीड़िता एक बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि उनकी नौ साल की बच्ची को समुचित इलाज के बिना ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करने के लिए जाते वक्त उसे आरोपी के साथ पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया.

राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने लड़की के माता-पिता को आश्वासन दिया कि उनके आरोपों की जांच की जा रही है. वहीं, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने समुचित इलाज के बिना बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने और पॉक्सो कानून का उल्लंघन करते हुए उसे आरोपी के साथ वाहन में बैठाने के संबंध में प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.

आर्य ने बच्ची के परिजन से मिलकर उन्हें 2.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का चेक सौंपा.

टिहरी जिले के एक गांव की रहने वाली इस दलित बच्ची के साथ गांव के ही एक सवर्ण व्यक्ति ने पिछले सप्ताह कथित रूप से बलात्कार किया.

बच्ची को गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके माता-पिता का आरोप है कि समुचित इलाज के बगैर ही बच्ची को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

बच्ची की मां का आरोप है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे आरोपी के साथ एक ही वाहन में बैठा कर टिहरी ले जाया गया, जहां उसे मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराना था.

माता-पिता का दावा है कि आरोपी के साथ एक ही वाहन में बैठने के कारण बच्ची पर मानसिक दबाव बढ़ गया और वह अपना बयान ठीक से दर्ज नहीं करा सकी.

उसकी मां का आरोप है कि बिना इलाज के अस्पताल से छुट्टी मिलने और उसके तुरंत बाद 100 किलोमीटर तक गाड़ी में यात्रा करने के कारण बच्ची की तबियत खराब हो गई. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हालांकि, मसूरी के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे वापस दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.

Trending news