उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट एअरपोर्ट से आज 7 घरेलू उड़ानों की शुरुआत की गई है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
Trending Photos
देहरादून: कोरोना वायरस के चलते देश में हुए लॉकडाउन ने आसमानी उड़ानों पर भी ब्रेक लगा दी थी. 2 महीने बाद जब घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हुईं, तो देहरादून में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट एअरपोर्ट से आज 7 घरेलू उड़ानों की शुरुआत की गई है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
यात्रियों को मिली राहत
18 मार्च को पटना से हरिद्वार आईं साधना प्राइवेट सेक्टर में काम करती है. 2 महीने से वो उत्तराखंड में ही फंसी हुई थीं. अब घर वापसी के लिए व्यवस्था होने के बाद वे काफी खुश हैं. दिल्ली से देहरादून आईं सुपर्णा का भी हाल कुछ ऐसा ही था. वे अपने बेटे के साथ देहरादून अपने घर आई थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से 2 महीने यहीं फंसी रहीं. फिलहाल घरेलू उड़ान शुरू होने पर उन्होंने राहत की सांस ली है. मुंबई के रहने वाले मनिंदर सिंह अपनी मां का देहांत होने के बाद देहरादून आए थे. तब से लॉकडाउन के चलते वे यहीं फंसे रहे. अब घर वापसी की फ्लाइट मिली तो वे सरकार की तारीफ करते नहीं थक रहे.
इसी तरह से देहरादून से अलग-अलग शहरों में जाने वाले लोगों की अपनी-अपनी कहानी है. लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में फंसने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामने करना पड़ा. इन यात्रियों का कहना है कि ये महामारी का काल है, ऐसे में सबको कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए सहयोग देना होगा.
इसे भी पढ़ें : लॉकडाउन के बीच ईद मुबारक, त्यौहार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरा ख्याल
देहरादून से कौन सी उड़ानों का संचालन?
देहरादून से दिल्ली, मुंबई और पंतनगर
देहरादून से दिल्ली के लिए 5 फ्लाइट उड़ान भरेंगी, सुबह 8.25 पर, 11 बजे, 11.45 बजे, 2.30 बजे और शाम 7.25 पर दिल्ली के लिए फ्लाइट.
दिल्ली से मुंबई के लिए दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जाएगी फ्लाइट.
देहरादून से पंतनगर के लिए सुबह 8 बजे फ्लाइट जाएगी.
दिल्ली से देहरादून के लिए सुबह 7.20, 8.02, 10.45, दोपहर 1.50 और शाम 6.25 पर फ्लाइट आएगी.
पंतनगर से देहरादून के लिए सुबह 10.20 पर फ्लाइट आएगी.
मुंबई से दून दोपहर 12.25 पर फ्लाइट आएगी.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अब भी प्रतिबंध
कोरोना काल में भारत सरकार ने फिलहाल के लिए घरेलू उड़ानों को तो अनुमति दे दी है, जो 2 महीने से पूरी तरह बंद थी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अब भी प्रतिबंध लगा हुआ है. दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से दूसरे देशों की यात्रा को सरकार वायरस संक्रमण के लिहाज से खतरनाक मान रही है.
WATCH LIVE TV