. ये कोरोना वारियर्स पुलिस प्रशासन, पैरामेडिकल टीम और सफाई कर्मचारी हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. इनकी हौसला अफजाई के लिए ऋषिकेश में लोगों ने इन पर फूलों की बारिश कर आभार जताया.
Trending Photos
ऋषिकेश: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. भारत में भी यह फैल रहा है. जिससे बचाने के लिए कोरोना वारियर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये कोरोना वारियर्स पुलिस प्रशासन, पैरामेडिकल टीम और सफाई कर्मचारी हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. इनकी हौसला अफजाई के लिए ऋषिकेश में लोगों ने इन पर फूलों की बारिश कर आभार जताया.
थाना रानीपोखरी क्षेत्र में लोगों ने गश्त कर रही पुलिस पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा गया. लोगों ने दूर-दूर खड़े होकर पहले पुलिसकर्मियों के लिए ताली बजाई उसके बाद फूल बरसाए. लोगों ने कहा कि देश के संकट के दौरान पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहते हैं, ऐसे में हमें उनका सम्मान करना चाहिए. इसीलिए आज हमने पुलिसवालों का धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: सील बनभूलपुरा क्षेत्र में अब कर्फ्यू, अफवाह के बाद घरों से निकल आए थे लोग
लोगों की हौसला अफजाई पर पुलिसकर्मी बेहद खुश हुए. रानीपोखरी थाना के एस ओ राकेश शाह ने कहा कि हम लगातार लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी भी संकट की घड़ी में पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है.