Mann Ki Baat: 2024 की पहली मन की बात, अयोध्या प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी ने बोली ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2082892

Mann Ki Baat: 2024 की पहली मन की बात, अयोध्या प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी ने बोली ये बड़ी बात

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 के  पहले 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. आज 'मन की बात' कार्यक्रम का 109 वां एपिसोड का प्रसारण किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अयोध्या को लेकर कही ये बड़ी बात.....

 

pm mann ki baat 109 episode

PM Mann Ki Baat 109 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 जनवरी 2024 को 'मन की बात' कार्यक्रम के पहले एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया. यह 'मन की बात' कार्यक्रम का 109 वां एपिसोड था. कार्यक्रम की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने अयोध्या की बात की. आज मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- इस बार 26 जनवरी की परेड तो कमाल की थी ही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा परेड में नारी शक्ति को देखने की रही. जब केंद्रीय सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ियों ने कर्तव्य पथ पर मार्च करना शुरू किया तो हर कोई गर्व से भर गया.

अयोध्या के बारे में...
2024 की पहली 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया. सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम...देश के अनेक लोगों ने इस दौरान राम भजन गाकर उन्हें श्रीराम के चरणों में समर्पित किया. 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने राम ज्योति जलाई, दिवाली मनाई..."

दायित्व
मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे बीच ही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जीवन के अंत के बाद भी समाज जीवन के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हैं और इसके लिए उनका माध्यम अंगदान होता है. हाल के वर्षों में देश में एक हजार से अधिक लोग ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगों का दान कर दिया...आज देश में बहुत से संगठन भी इस दिशा में बहुत प्रेरक प्रयास कर रहे हैं."

ये खबर भी पढ़ें- Bihar Politics News: नीतीश कुमार ने राज्यपाल की सौंपा इस्तीफा, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह होंगे बिहार के डिप्टी सीएम

कई लोगों को मिलेगा पद्म पुरस्कार
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तीन दिन पहले देश ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है जिसमें ऐसे लोगों को पद्म सम्मान दिया जा रहा है जिन्होंने जमीन से जुड़कर समाज में बड़े-बड़े बदलाव लाने का काम किया है... मीडिया से दूर ये लोग बिना किसी लाइमलाइट के समाज सेवा में जुटे थे... मुझे खुशी है कि पद्म सम्मान घोषित होने के बाद ऐसे लोगों की हर तरफ चर्चा हो रही है."

क्या है मन की बात
मन की बात एक पीएम मोदी के द्वारा शुरू किया एक तरह का प्रोग्राम है. इसमें पीएम मोदी जनता से मन की बात में तमाम जरूरी मुद्दों पर चर्चा करते हैं. इसकी शुरुआत  3 अक्टूबर 2014 को हुई थी. सबसे पहला एपिसोड सिर्फ 14 मिनट का था. बाद में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया. मन की बात का 100 वां एपिसोड पुरा हो चुका है.  यह कार्यक्रम  23 भाषाओं और 29 बोलियों प्रसारित किया जाता है.

 

Trending news