आज बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे PM मोदी, इस खास गुफा में लगाएंगे ध्यान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand527687

आज बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे PM मोदी, इस खास गुफा में लगाएंगे ध्यान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब नौ से सवा नौ बजे वीआईपी हेलीपैड पर लैंड करेगा. यहां से प्रधानमंत्री मंदिर परिसर तक पहुंचेंगे. जहां मंदिर परिसर के पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. करीब 9.30 बजे पीएम मोदी बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. 

पीएम मोदी लगभग 20 मिनट की पूजा अर्चना करेंगे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 मई) को बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचेंगे. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे और ध्यान गुफा में जाकर साधना भी करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर शासन, प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. लगभग तीन किमी में फैली केदारपुरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी, पुलिस, पीएससी, होमगार्ड के जवानों की यहां तैनाती की गई है. 

सुबह 9.30 बजे करेंगे दर्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब नौ से सवा नौ बजे वीआईपी हेलीपैड पर लैंड करेगा. यहां से प्रधानमंत्री मंदिर परिसर तक पहुंचेंगे. जहां मंदिर परिसर के पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. करीब 9.30 बजे पीएम मोदी बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे.

fallback

रुद्राभिषेक करेंगे पीएम मोदी
केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीर्थ पुरोहित प्रवीण तिवारी और श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के आचार्य ओमकार शुक्ला द्वारा पूजा कराई जाएगी. लगभग 20 मिनट की पूजा में रुद्राभिषेक व अन्य पूजाएं की जाएंगी. बीकेटीसी के कार्याधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम 7.30 बजे बाबा केदार की आरती में भी शामिल होंगे, जबकि बुधवार को श्रीबदरीनाथ धाम रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री बाबा केदार के दर्शन करेंगे. 

यहां करेंगे ध्यान
पीएम मोदी ध्यान गपफा में साधना करेंगे. ये गुफा केदारनाथ मंदिर से लगभग दो किलोमीटर दूर मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ मौजूद है. पहाड़ी शैली में बनी इस गुफा में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले 20 अक्टूबर 2017 को केदारनाथ में पुनर्निर्माण के तहत सात सौ करोड़ की पांच परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धाम में ध्यान गुफाओं के निर्माण पर जोर दिया था और कहा था कि, बाबा केदार का धाम आध्यात्म का केंद्र है.

 

केदारनाथ में ही करेंगे रात्रि विश्राम
रात्रि विश्राम के लिए पीएम मोदी केदारनाथ में ही रुकेंगे. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम करने का भी कार्यक्रम है ऐसे में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुलिस करने का दावा कर रही है.

PM मोदी का कार्यक्रम मिनट टू मिनट 
सुबह 9 से 9.15 बजे- पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर VIP हेलीपैड पर लैंड करेगा.
सुबह 9.30 बजे- केदारनाथ मंदिर में शुरू करेंगे पूजा अर्चना.
सुबह 9.55 बजे- मंदिर के गर्भगृह से बाहर आएंगे और मंदिर की परिक्रमा करेंगे.  
शाम 7.30 बजे- भगवान केदारनाथ की सायंकालीन आरती में शामिल होंगे. 
रात 8 बजे- विश्राम के लिए अपने रात्रि प्रवास के लौटेंगे.
19 मई, सुबह 7 बजे- बाबा केदार के फिर लेंगे आशीष.
सुबह 7.30 बजे- VIP हेलीपैड से बदरीनाथ धाम के लिए करेंगे प्रस्थान. 

Trending news