भ्रष्‍टाचार के खिलाफ 24 साल से धरने पर है व्‍यक्ति, पुलिस ने अंडरवियर सुखाने का केस दर्ज किया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand576564

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ 24 साल से धरने पर है व्‍यक्ति, पुलिस ने अंडरवियर सुखाने का केस दर्ज किया

मास्टर पर नाजिर सदर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट में अपने धरने के बाहर अपना अंडरवियर सुखाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दर्ज किया केस. फाइल फोटो

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) में पिछले 24 साल से भ्रष्टाचार और भूमाफिया के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठकर लड़ाई लड़ रहे मास्टर विजय सिंह को डीएम मुजफ्फरनगर शैल्जा कुमारी ने धरने से उठवाते हुए धरना खत्म करवा दिया है. इसके बाद मास्टर विजय सिंह ने अपना धरना उठाकर शिव चौक पर चालू कर दिया है. आज मास्टर विजय सिंह के खिलाफ एक नई बात सामने आई है. 

मास्टर विजय सिंह के खिलाफ नाजिर सदर ने थाना सिविल लाइन में धारा 509 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस धारा में स्त्री लज्जा भंग की कार्यवाही होती है. मास्टर पर नाजिर सदर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट में अपने धरने के बाहर अपना अंडरवियर सुखाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

देखें LIVE TV

पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. कानून के जानकारों की मानें तो स्त्री लज्जा भंग में वादी महिला ही होनी चाहिए. जबकि इस मुकदमे में पुरुष वादी है. मास्टर विजय सिंह का कहना है कि में हटने वाला नहीं हूं, संघर्ष करता रहूंगा. मुझे फांसी पर लटका दीजिये. जबकि ये अंडरवियर मेरा नहीं था. मेरे पास रह रहे एक बेसहारा का था, जिसने एसएसपी साहब के यहां अपना एफेडेफिट दे दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

Trending news