मेडिकल टीम ने पकड़े गये सभी संदिग्धों की निगरानी में रखा है. हालांकि इनमें से किसी में भी कोरोना पॉजिटिव के लक्षण नहीं मिले हैं.
Trending Photos
शाहजहांपुर: निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे लोगों के शहाजहांपुर में मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. शाहजहांपुर में मेडिकल टीम और पुलिस ने एक मदरसे में छापेमारी की जहां से थाईलैंड के रहने वाले 9 विदेशी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के बाद इन सभी को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. मेडिकल टीम ने पकड़े गये सभी संदिग्धों को निगरानी में रखा है. हालांकि इनमें से किसी में भी कोरोना पॉजिटिव के लक्षण नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें: निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में UP से शामिल हुए थे 1330 लोग, सब चिन्हित
सहारनपुर से गिरफ्त में आए 57 विदेशी
तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे जमातियों की तलाश में पुलिस की छापेमार कार्रवाई जारी है. जमातियों की गिरफ्तारी के लिए आज सहारनपुर जिले में भी पुलिस ने छापेमारी की. यहां पुलिस ने मस्जिद में छिपे 57 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी विदेशियों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस अन्य विदेशी नागरिकों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
सहारनपुर के एसएसपी की मानें तो जिले में कुल 400 से ज्यादा देशी-विदेशी नागरिक आए, पुलिस द्वारा उनको तलाश कर आइसोलेट किया जा रहा है. अब तक कुल 20 जमातियों को आइसोलेट किया गया है. जिले में पकड़े गये 57 विदेशियों को जो टूरिस्ट वीजा पर आये हुए थे उनका मेडिकल चेक-अप और वेरिफिकेशन के बाद आइसोलेट कर दिया गया है. इसके अलावा इनके खिलाफ वीजा उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
(इनपुट: शाहजहांपुर से शिव कुमार/सहारनपुर से नीना जैन)
LIVE देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरें: