निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में UP से शामिल हुए थे 1330 लोग, सब चिन्हित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand662391

निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में UP से शामिल हुए थे 1330 लोग, सब चिन्हित

योगी सरकार ने 1 मार्च के बाद विदेश से उत्तर प्रदेश में लौटे सभी लोगों से खुद जानकारी देने के लिए कहा है. इन लोगों को प्रशासन से तत्काल अपनी ट्रैवल हिस्ट्री शेयर करने के लिए कहा गया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐप लॉन्च करने के साथ ही टोल फ्री नंबर 18001805145 भी जारी किया है. 

निजामुद्दीन मरकज को खाली करते तबलीगी जमात के लोग.

लखनऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिकरत करने के बाद 1330 लोग उत्तर प्रदेश आए थे. इनको चिन्हित किया जा चुका है. इनमें से 258 विदेशी नागरिक हैं. इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी जांच की जा रही है. इनमें से अब तक 400 से ज्यादा का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है.

कोरोना संकट में CM योगी ने कर्तव्य को दी प्रमुखता, तोड़ी गोरक्षपीठ की वर्षों पुरानी परंपरा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक तबलीगी जमात के 200 लोगों के पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई पूरी की है. कई मौलवियों के खिलाफ तबलीगी जमात के लोगों को अवैध शरण देने का मामला दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि देशभर में तबलीगी जमात से जुड़े तकरीबन 400 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

योगी सरकार ने 1 मार्च के बाद विदेश से उत्तर प्रदेश में लौटे सभी लोगों से खुद जानकारी देने के लिए कहा है. इन लोगों को प्रशासन से तत्काल अपनी ट्रैवल हिस्ट्री शेयर करने के लिए कहा गया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐप लॉन्च करने के साथ ही टोल फ्री नंबर 18001805145 भी जारी किया है.

CM योगी का स्पष्ट निर्देश- तबलीगी जमात न करे सहयोग तो एक्शन लेने में न बरतें कोताही

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को निर्देश भेजा है और इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 मार्च तक 100 के आसपास थी, जिसे 1000 तक पहुंचने में महज 12 दिन लगे. अब 2 अप्रैल तक यह आंकड़ा 2000 के करीब पहुंच गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news