नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले 10 सालों में क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बीते रविवार को डिकेड अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. जिसमें आगरा की लेग स्पिनर पूनम यादव को दशक की महिला टी-20 टीम में जगह मिली है. पूनम इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलचस्प होगा यूपी पंचायत चुनाव, BJP से टक्कर लेने दिल्ली से AAP तो मुंबई से आ रही शिवसेना


उन्होंने 68 इंटरनेशनल मैचों में 95 विकेट लिए हैं. जो किसी भी गेंदबाज के लिए सर्वाधिक हैं. बता दें कि इतने विकेट किसी पुरूष खिलाड़ी ने भी इंटरनेशनल टी-20 में अभी तक नहीं लिए हैं. पूनम का नाम इस दशक की खिलाड़ियों में शामिल होने के बाद से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है. 


Viral Video: इस बच्चे का डांस और क्यूट एक्प्रेशन देख, आप भी हो जाएंगे फैन


परफॉर्मर आफ द ईयर का मिल चुका है अवार्ड 
ICC द्वारा घोषित इस दशक की महिला टी-20 टीम में हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव अपनी जगह बना पाने में सफल रही हैं. दोनों ही इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम का प्रमुख चेहरा हैं. आपको बता दें पूनम ने साल 2013 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. अपने इस 7 साल के करियर में अभी तक वो चार T-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं. इस साल आस्ट्रेलिया में हुए T-20 वर्ल्ड कप में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर्स में दूसरे नंबर पर रही थीं. जनवरी में उन्हें बेस्ट परफॉर्मर आफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है.


Positive Pay System: 1 जनवरी से लागू होंगे चेक पेमेंट के नए नियम, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें


आईसीसी की इस दशक की महिला टी-20 टीम
मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली (विकेटकीपर), पूनम यादव, हरमनप्रीत कौर, सोफी डेवाइन, सुजी बेट्स, स्टेफनी टेलर, डिएंडरा डोटिन, एलिसा पैरी, अन्या श्रब्सूल और मेगन शट को चुना गया है.


पिता ने क्रिकेट खेलन से रोका तो छोड़ दिया था घर
पूनम को क्रिकेट से बेहद प्यार था. वो पूरे दिन क्रिकेट में लगी रहती थीं. लोगों ने उनके लड़कों के साथ खेलने को लेकर सवाल खड़े किए तो सेनाधिकारी होने के बावजूद पिता रघुवीर सिंह ने क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने घर छोड़ दिया और अपनी कोच हेमलता काला के पास पहुंच गई, जिसके बाद कोच ने पूनम के पिता को समझाया तब जाकर उन्हें क्रिकेट खेलने की इजाजत मिली.


डाक टिकट पर डॉनः छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट छाप दिए, अब जांच होगी


करियर के पहले मैच में ही बनाया रिकॉर्ड
पूनम ने साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच से अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था. पहली बार टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने से बेहद खुश पूनम ने इसका जश्न बांग्लादेश के 3 विकेट महज 15 रन देकर चटकाते हुए मनाया. यह आज तक किसी भी महिला क्रिकेटर का टी20 क्रिकेट में बेस्ट डेब्यू प्रदर्शन का रिकॉर्ड है.


पीएम मोदी ने दिखाई पहली ड्राइवर लेस मेट्रो को हरी झंडी, सीएम योगी ने ऐसे की तारीफ


8 साल की उम्र में ही क्रिकेट में करियर बनाने का कर लिया था फैसला
पूनम को बचपन से ही लड़कों जैसे कपड़े पहनना और उनके साथ क्रिकेट खेलना पसंद था. महज 8 साल की उम्र में ही पूनम ने क्रिकेट में करियर बनाने की ठान ली. इसके बाद पूनम लगातार स्टेडियम जाने लगी, जहां टीम इंडिया की पूर्व क्रिकेटर हेमलता काला ने कोच के तौर पर उनकी प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. 


देश के सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा नंबर-1, जानिए यूपी के बाकी शहरों का हाल


मिल चुका है अर्जुन पुरस्कार
पूनम यादव को क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन और योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है. पिछले साल खेल दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह पुरस्कार दिया था. इसके साथ ही पूनम यह सम्मान पाने वाली 54वीं क्रिकेटर बनी थीं.


WATCH LIVE TV