UP bijli: यूपी में बिजली खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, आसमान से बरसते अंगारों के बीच एसी-कूलर की भारी डिमांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2258707

UP bijli: यूपी में बिजली खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, आसमान से बरसते अंगारों के बीच एसी-कूलर की भारी डिमांड

UP Bijli: गर्मी के बढ़ने से बिजली की खपत में भी फर्क आया है, जिसकी वजह से एक नया रिकॉर्ड बना गया है. जानिए कितने मेगावाट बिजली का इस्तमाल हो रहा है....  

power consumption

UP Bijli: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही हैं वैसे-वैसे प्रदेश में बिजली की खपत भी बढ़ रही है और एक नया रिकॉर्ड बना रही है. 20 मई को जब पहली बार बिजली की खपत दर्ज कराई गई तो खपत 590.6 मिलियन यूनिट आई. भीषण गर्मी के चलते बिजली की अधिकतम मांग 28,092 मेगावाट तक पहुंच चुकी है. 

बिजली का लोड
बिजली का लोड बढ़ने कि वजह से ट्रांसफार्मर और केबिल जल गए है जिसकी वजह से कई जगह घंटों तक बिजली की कटौती हो रही है. पावर कारपोरेशन के इतिहास में बिजली की खपत अधिकतम 579 एमयू तक बनी थी. पिछले साल प्रतिदिन 403.3 एमयू बिजली की खपत हुई थी. 

पावर कारपोरेशन अध्यक्ष
18 मई के रिकॉड के अनुसार बिजली 28,092 मेगावाट तक पहुंची थी, वहीं सोमवार को 27,168 मेगावाट रही. पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ड़ा आशीष गोयल का कहना है कि खपत और मांग को देखते हुए बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. गांव से लेकर बड़े शहरों तक को 24 घंटे बिजली दी जा रही है. 

Trending news